Advertisement

5 साल में 4 फिल्में, फिर भी नहीं चमका तारा का सितारा! अर्जुन करेंगे नइया पार?

नई दिल्ली : काफी कम समय में ही तारा सुतारिया ने दुनिया भर में नाम कमा लिया. जल्द ही पर्दे पर उनकी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ रिलीज होने वाली है. इन दिनों वह अपनी फिल्म की प्रोमोशंस में काफी व्यस्त हैं. आज हम तारा के फिल्मी करियर के बारे में बात करने वाले हैं. बीते […]

Advertisement
5 साल में 4 फिल्में, फिर भी नहीं चमका तारा का सितारा! अर्जुन करेंगे नइया पार?
  • July 28, 2022 7:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : काफी कम समय में ही तारा सुतारिया ने दुनिया भर में नाम कमा लिया. जल्द ही पर्दे पर उनकी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ रिलीज होने वाली है. इन दिनों वह अपनी फिल्म की प्रोमोशंस में काफी व्यस्त हैं. आज हम तारा के फिल्मी करियर के बारे में बात करने वाले हैं. बीते 5 सालों में उनका करियर कैसा रहा आइए जानते हैं.

तारा का नहीं चमका सितारा

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि तारा सुतारिया एक बेहतरीन अभिनेत्री, डांसर और सिंगर भी हैं. ख़ास पहचान बनाने के बाद भी उनकी गिनती इंडस्ट्री की A लिस्ट स्टार के तौर पर नहीं होती है. उन्हें अब तक इंडस्ट्री में 5 साल हुए हैं लेकिन इन पांच सालों में उनकी कोई फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई. उनकी जोड़ी कई A लिस्ट स्टार्स के साथ भी बनीं. जहां उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ के साथ भी काम किया लेकिन उनकी फिल्मों ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. अब देखना ये है कि क्या उनकी अगली फिल्म दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो पाएगी.

A लिस्ट स्टार्स के साथ किया काम

बता दें, बीते सालों में उन्होंने केवल तीन अभिनेताओं संग चार फिल्मों में ही काम किया. जिनमें से कुछ डिसेंट हिट के पायदान पर रहीं. इन फिल्मों में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2, मरजावां, तड़प और हीरोपंती 2 शामिल हैं. अब बात करते हैं कि इन फिल्मों के बाद भी तारा ने A लिस्ट में अपनी जगह क्यों नहीं बनाई.

ये हैं नाकामयाबी की वजह

दरअसल तारा की सभी फिल्मों में उनके किरदार को ख़ास नहीं देखा गया. उन्होंने लगभग एक जैसे ही किरदार निभाए जिसमें वह हीरो के किरदार को और ज़्यादा मजबूत करने वाली लड़की के तौर पर ही नज़र आईं. अगर देखा जाए तो उनकी हर फिल्म में कहीं न कहीं फीका किरदार देखने को मिला. अगर आप भी सोच रहे हैं कि तारा को फिर ये फेम इतनी जल्दी कैसे मिला तो आपको बता दें, तारा उन स्टार्स में से एक हैं जिसने आउटसाइडर होते हुए करण जौहर की फिल्म से अपना डेब्यू किया. SOTY 2 में काम करने से ही तारा ने खूब फेम बटोरा था. हालांकि इस फिल्म के दौरान उन्हें कबीर सिंह भी ऑफर हुई जिसे उन्होंने SOTY के लिए मन कर दिया. बाद में करण की फिल्म फ्लॉप साबित हुई और कबीर सिंह को तो आज भी याद किया जाता है.

अब तारा का करियर उनकी अगली फिल्म पर निर्भर करता है. बता दें, एक विलन में उनकी केमिस्ट्री अर्जुन कपूर के साथ जमने जा रही है. इस फिल्म में तारा क्या कुछ कमाल कर पाती हैं इसका हमें भी इंतज़ार है.

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement