कोलकाता, शिक्षा घोटाले में नाम आने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने पार्थ चटर्जी को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. इससे पहले पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया गया था. पार्थ चटर्जी फिलहाल उद्योग मंत्री थे, लेकिन जब वह शिक्षा मंत्री थे उस दौरान हुए घोटाले के लिए उन्हें गिरफ्तार किया […]
कोलकाता, शिक्षा घोटाले में नाम आने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने पार्थ चटर्जी को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. इससे पहले पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया गया था. पार्थ चटर्जी फिलहाल उद्योग मंत्री थे, लेकिन जब वह शिक्षा मंत्री थे उस दौरान हुए घोटाले के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है.
पार्थ को हटाए जाने पर टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘पार्थ चटर्जी को TMC से सस्पेंड कर दिया गया है. महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ बाकी तीन पदों से उन्हें हटा दिया गया है. उनको जांच पूरी होने तक के लिए सस्पेंड किया गया है, अगर वह दोषी नहीं पाये जाते हैं तो उनकी पार्टी में वापसी होगी.’
पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान आ गया है. ममता ने दावा किया कि यह पूरा मामला एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसके बारे में वह अभी ज्यादा नहीं बता सकती हैं. ममता ने यह भी कहा कि सारा पैसा एक लड़की (अर्पिता) के पास से बरामद हुआ है जिसे बार-बार दिखाया जा रहा है.
पार्थ पर हुए एक्शन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने उन्हें इसलिए हटाया क्योंकि तृणमूल कांग्रेस एक सख्त पार्टी है. इसे बदला नहीं जा सकता. यह बड़ा खेल है, जिसके बारे में अभी ज्यादा बात नहीं की जाएगी.
पार्थ चटर्जी को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है, पार्थ की गिरफ्तारी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद हुई थी. बता दें अर्पिता के दो घरों पर छापेमारी की गई जिसमें 50 करोड़ कैश और 5 करोड़ का सोना बरामद हुआ है.
वहीं इस बीच अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्खास्त किए गए मंत्री पार्थ चटर्जी के उद्योग और अन्य विभागों को अपने पास रख लिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के अनुसार, चटर्जी की करीबी अर्पिता मुख़र्जी के अपार्टमेंट से करीब 50 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किया गया है. इसके अलावा कुछ संपत्तियों तथा विदेशी मुद्रा से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए थे.
Rashtrapatni Row: लोकसभा में स्मृति ईरानी से भिड़ी सोनिया गांधी, कहा- ‘Don’t Talk To Me’