Advertisement

Spam Calls आपको करते हैं परेशान तो ऐसे करें Block

नई दिल्ली: आज कल के समय में Spam Calls आना आम सी बात हो गई है. अब तो हर इंसान के फोन पर जरूरी कॉल्स से ज्यादा फालतू के फोन आते रहते हैं. कभी आपको लोन लेने के लिए कॉल आते हैं तो कभी इंश्योरेंस के लिए कॉल आते हैं. कई बारे कुछ तो ऐसे […]

Advertisement
Spam Calls आपको करते हैं परेशान तो ऐसे करें Block
  • July 28, 2022 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज कल के समय में Spam Calls आना आम सी बात हो गई है. अब तो हर इंसान के फोन पर जरूरी कॉल्स से ज्यादा फालतू के फोन आते रहते हैं. कभी आपको लोन लेने के लिए कॉल आते हैं तो कभी इंश्योरेंस के लिए कॉल आते हैं. कई बारे कुछ तो ऐसे कॉल होते हैं, जिनको काटने के बाद भी बार-बार कॉल आते रहते हैं और उनको ब्लॉक भी कर दिया जाए तो फिर दूसरे नंबर से कॉल आने लगते हैं. ऐसे में अक्सर आपके दिमाग में सवाल उठता है कि आखिर इन लोगों के पास आपका मोबाइल नंबर कैसे पहुंच जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि spam कॉलर्स को आपका नंबर कैसे मिल जाता है….

कहां से मिलता है spam कॉलर्स को आपका नंबर?

जब आप किसी से अपना नंबर या पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर करते हैं तो आपकी ये जानकारी आगे शेयर कर दी जाती है. मान लीजिए आप किसी वेबसाइट पर हैं, जहां आपने किसी चीज को ऑर्डर करने के लिए अपना नंबर और नाम डाला तो वो डेटा सेव कर लिया जाता है.

लोग हो जाते हैं शिकार

ऐसे कॉल्स और SMS आने से कई लोग फिशिंग (एक तरह की हैकिंग) के भी शिकार हुए हैं. SMS में फ्रॉड और हैकर्स फंसाने के लिए लॉटरी और फ्री ऑफर्स का लालच देते हैं. लोग जाल में फंसकर अपनी बैंक डिटेल्स शेयर कर देते हैं, जिससे उनका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो जाता है.

इन ऐप्स की मदद से spam कॉल्स करें ब्लॉक

Truecaller: आज के समय में इस ऐप को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यह ऐप अनजान कॉल को पहचानने में मदद करता है. यह धोखेबाज, फ्रॉड कॉल्स और spam कॉल्स की पहचान करता है. इस एप के जरिए आप किसी भी नंबर को ब्लैकलिस्ट और ब्लॉक भी कर सकते हैं.

Calls Blacklist: यह भी एक बेहतरीन ऐप है. यह ऐप कॉल और SMS दोनों के लिए कॉल ब्लॉकर है.

Call Blocker: इस ऐप के जरिए कॉल सेंटर, स्पैम नंबर, रोबोकॉल, टेलीमार्केटिंग आदि से जुड़े अनजान कॉल को ब्लॉक किया जा सकता है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement