Advertisement

साउथ स्टार देवरकोंडा पर सवाल को लेकर भड़के KRK, करण से बोले- शर्म करो…

नई दिल्ली : साउथ स्टार्स भी इस बार करण के कॉफ़ी शो की शोभा बढ़ाने आए. कॉफी विद करण सीजन 7 में विजय देवरकोंडा को ट्रेंड करावाया जा रहा है. अब ये बात भी खुद को क्रिटिक कहने वाले केआरके को हजम नहीं हो पा रही है. उन्होंने इस बात पर भी चुटकी ली है. […]

Advertisement
साउथ स्टार देवरकोंडा पर सवाल को लेकर भड़के KRK, करण से बोले- शर्म करो…
  • July 27, 2022 10:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : साउथ स्टार्स भी इस बार करण के कॉफ़ी शो की शोभा बढ़ाने आए. कॉफी विद करण सीजन 7 में विजय देवरकोंडा को ट्रेंड करावाया जा रहा है. अब ये बात भी खुद को क्रिटिक कहने वाले केआरके को हजम नहीं हो पा रही है. उन्होंने इस बात पर भी चुटकी ली है. कमाल राशिद खान ने करण जौहर पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किये हैं और सेक्स को लेकर सवाल किया है कि आखिर करण सैक्स से इतना ऑब्सेस्सेड क्यों रहते हैं.

क्या है विवाद का कारण?

कॉफ़ी विद करण शो के स्ट्रीम होते ही ऐसी कोई न कोई कंट्रोवर्सी जरूर आती है जिससे करण ट्रोल होने लगते हैं. इस बार के सीज़न यानी सीज़न 7 में कई साउथ स्टार्स को भी देखा गया. शो के अगले एपिसोड के प्रोमो को लेकर भी अब करण खूब आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. बता दें, शो के होस्ट पर हमेशा से ये इलज़ाम लगते आए हैं कि वह हमेशा से बायस्ड दिखते हैं, तो कभी सेक्स से जुड़े सवाल पूछते हैं. अगले एपिसोड के प्रोमो में भी कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जिससे करण सोशल मीडिया पर हेटर्स के निशाने पर आ गए हैं.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1551997347344818176?s=20&t=4TeH37NZ0f9E7ia6K9h_kA

करण एक बार फिर घिरे

दरअसल शो के अगले एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ हो चुका है. इस बार शो के काउच पर साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे करण के साथ कॉफ़ी पीते नज़र आएँगे. इसी बीच करण उनसे सवाल पूछते नज़र आ रहे हैं कि तुमने आखिरी बार सेक्स कब किया? इसी सवाल पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. कमाल राशिद खान यानी KRK ने करण जौहर पर निशाना साधते हुए सिलेसिलेवार कई ट्वीट्स किए. उन्होंने अपने इन ट्वीट्स में करण से पूछा है कि ‘क्यों वे सेक्स से इतना ओब्सेस्ड हैं?’

केआरके ने बताया सेक्स ऑब्सेस्ड

केआरके अपने इस ट्वीट में लिखते हैं- ‘सर करण जौहर, आप अपने शो कॉफी विद करण में हर गेस्ट से सेक्स के बारे में ही क्यों सवाल पूछते हैं? अगर आप सेक्स को लेकर ओब्सेस्ड हैं तो इसका ये मतलब नहीं दूसरे एक्टर्स भी हैं. क्या आप ये साबित करना चाहते हैं कि सभी एक्टर्स आपकी तरह सेक्स के लिए पागल हैं. प्लीज करण सर थोड़ी शर्म करो.’

करण की ट्रिक पर तंज

इतना ही नहीं शो के इस प्रोमो को लेकर आगे भी चुटकी ले रहे हैं. उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा, ‘जब कार्तिक आर्यन करण जौहर की फिल्म कर रहा था तो करण सभी लड़कियों से कार्तिक को हॉट कहने को कहते थे. अब जब विजय करण की फिल्म कर रहे हैं तो सारा, जाह्नवी, अनन्या, सभी लड़कियों को विजय चाहिए. करण साहेब एक ट्रिक सिर्फ एक बार ही चलती है, बार बार नहीं.’ अब देखना ये है कि इस एपिसोड के आने के बाद कितना बवाल होता है.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement