Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा की जगह पीवी सिंधु संभालेंगी भारत का झंडा

नई दिल्ली, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज बर्मिंघम में गुरुवार (28 जुलाई) से होने वाला है. ओपनिंग सेरेमनी में भारत के खिलाड़ियों का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा और इस बार ध्वजवाहक स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु होंगी, इससे पहले यहां पर ध्वजवाहक जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा होने वाले थे, लेकिन वह चोट की वजह से […]

Advertisement
कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा की जगह पीवी सिंधु संभालेंगी भारत का झंडा
  • July 27, 2022 7:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज बर्मिंघम में गुरुवार (28 जुलाई) से होने वाला है. ओपनिंग सेरेमनी में भारत के खिलाड़ियों का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा और इस बार ध्वजवाहक स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु होंगी, इससे पहले यहां पर ध्वजवाहक जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा होने वाले थे, लेकिन वह चोट की वजह से अब कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं जिसके बाद ये ज़िम्मेदारी पीवी सिंधु को सौंपी गई है.

बता दें, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की तरफ से बुधवार शाम को ऐलान किया गया कि एसोसिएशन ने ध्वजवाहक के तौर पर स्टार शटलर पीवी सिंधु का नाम तय किया है. गौरतलब है, पीवी सिंधु दो बार की ओलंपिक चैम्पियन हैं, बर्मिंघम में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में वह प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगी.

इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो रही है और यह खेल 8 अगस्त तक चलेंगे. भारत अक्सर कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करता है और टॉप-3 में अपनी जगह बनाता है. ऐसे में इस बार भी भारत को यहां इतिहास रचने की उम्मीद है.

 

Advertisement