Advertisement

केरल, दिल्ली के बाद अब बिहार में मंकीपॉक्स की दस्तक, जांच के लिए भेजे जाएंगे सैंपल

पटना, केरल और दिल्ली में मंकीपॉक्स के मामले मिलने के बाद अब बिहार में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया है, राजधानी पटना में एक महिला में मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण देखने को मिले हैं हैं. मामला सामने आने के बाद स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है, अब महिले के सैंपल को जांच […]

Advertisement
केरल, दिल्ली के बाद अब बिहार में मंकीपॉक्स की दस्तक, जांच के लिए भेजे जाएंगे सैंपल
  • July 26, 2022 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना, केरल और दिल्ली में मंकीपॉक्स के मामले मिलने के बाद अब बिहार में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया है, राजधानी पटना में एक महिला में मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण देखने को मिले हैं हैं. मामला सामने आने के बाद स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है, अब महिले के सैंपल को जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने मंकीपॉक्स पर की बैठक

जहां प्रदेश में आज मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला सामने आया है तो वहीं आज ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंकीपॉक्स से निपटने के लिए एक बैठक की थी. इस बैठक में मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग पहले से ही सारी जानकारियों को इकट्ठा कर रहा था, आज एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. जिसमें बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव सहित सभी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और सभी जिलों के सिविल सर्जन मेडिकल कॉलेज से सुपरिटेंडेंट मौजूद रहे.

मंकीपॉक्स के इलाज के लिए इस वैक्सीन को मिली मंजूरी

मंकीपॉक्स इस समय दुनिया के तमाम देशों में बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है, यह खतरनाक वायरस अब तक विश्व के 75 से ज्यादा देशों में फ़ैल चुका है. अब तक इस वायरस के 16000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारत में भी इसके कुछ मामले आ चुके हैं. इस बीच मंकीपॉक्स के इलाज के लिए एक वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई यही. यह अनुमति यूरोपियन यूनियन ने दी है, संघ ने बेवेरियन नॉर्डिक नामक कंपनी की ओर से बनाई गई इस वैक्सीन को अपने देशों में इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है. इस वैक्सीन का नाम इमवानेक्स है.

यूरोपियन यूनियन का यह फैसला उसके सभी सदस्य देशों में मान्य होगा. मतलब उसके सभी सदस्य देशों के नागरिक मंकीपॉक्स से बचाव के लिए इमवानेक्स वैक्सीन लगवा सकेंगे.

 

Advertisement