नई दिल्ली : सोशल मीडिया किसी को भी रातों रात स्टार बनाने का दम रखता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्ची अपने स्कूल के टीचर को लेकर देश के प्रधानमंत्री से होमवर्क अधिक देने की शिकायत कर रही है. […]
नई दिल्ली : सोशल मीडिया किसी को भी रातों रात स्टार बनाने का दम रखता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्ची अपने स्कूल के टीचर को लेकर देश के प्रधानमंत्री से होमवर्क अधिक देने की शिकायत कर रही है. बच्ची प्रधानमंत्री से अपनी बात रखते हुए शिकायत कर है कि वह स्कूल में दिए जा रहे होमवर्क से किस कदर परेशान है.
Viral: बच्ची ने @narendramodi से की क्यूट सी अपील pic.twitter.com/7fWyZBQzuc
— Ayush Kumar (@kumarayush084) July 23, 2022
सोशल मीडिया पर बच्चों के एक से बढ़कर एक वीडियोज़ आए दिन छाए रहते हैं.कई बार मासूमियत में किए गए सवाल इंटरनेट की दुनिया और सोशल मीडिया यूज़र्स का दिल जीत लेते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक मासूमियत भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है. जिसमें एक बच्ची द्वारा की गई शिकायत ने पूरे इंटरनेट का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वायरल हो रही ये बच्ची देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने स्कूल के टीचरों की शिकायत कर रही है. वीडियो में बच्ची टीचर के ज्यादा होमवर्क देने के कारण खेलने के लिए समय नहीं निकाल पाने की परेशानी को बयां कर रही है. इस वीडियो को देख कर आपका भी दिल पिघल जाएगा.
वीडियो में आगे बच्ची को बोलते हुए सुना जा सकता है कि उसकी मम्मी भी उसके स्कूल वालों के होमवर्क देने से परेशान हैं. आप (पीएम मोदी) स्कूल वालों को समझाएं की वह हमें इतना होमवर्क न दें. आगे इस बच्ची ने जो कहा वो सुनकर तो आपका भी दिल पसीज जाएगा. लड़की कहती है, ‘ हमारी इतनी सी तो उम्र है, हम क्या करें. जब हम बड़े हो जाएं तब इतना ज्यादा वर्क दिया करें. इतनी छोटी उम्र में कौन इतना ज्यादा वर्क करे, मां भी परेशान हो जाती है.’ इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 13 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे देख कर अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन