Advertisement

डार्लिंग्स: शाहरुख ने आलिया के लिए किया कहा-“जब तक फिल्म रिलीज नहीं होगी नाखून चबाता रहूंगा”

मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट के लिए यह साल बहुत खास रहा है। साल की शुरुआत में आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्म की, इसके बाद हॉलीवुड प्रोजेक्ट हार्ट ऑफ स्टोन, और फिर अपने प्यार संग यानी रणबीर कपूर से शादी की। वहीं जल्द ही वो मां भी बनने वाली हैं। अब तक तो 2022 आलिया […]

Advertisement
डार्लिंग्स: शाहरुख ने आलिया के लिए किया कहा-“जब तक फिल्म रिलीज नहीं होगी नाखून चबाता रहूंगा”
  • July 26, 2022 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट के लिए यह साल बहुत खास रहा है। साल की शुरुआत में आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्म की, इसके बाद हॉलीवुड प्रोजेक्ट हार्ट ऑफ स्टोन, और फिर अपने प्यार संग यानी रणबीर कपूर से शादी की। वहीं जल्द ही वो मां भी बनने वाली हैं। अब तक तो 2022 आलिया के लिए बेहतरीन रहा हैं। एक्ट्रेस प्रोफेशनल फ्रंट पर एक और बाजी खेलने जा रही हैं। हाल ही में डार्लिंग्स का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इस डार्क कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसमें आलिया का खतरनाक किरदार देख आप चौंक जाएंगे। वहीं किंग खान (शाहरुख खान) को भी आलिया की फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया है। अब शाहरुख ने आलिया के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शाहरुख ने किया ट्वीट

शाहरुख खान आलिया के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखते हैं, ‘प्यारी बच्ची, फिल्म को लेकर मैं खुद भी नर्वस हूं। तुमने एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन के तहत पहली फिल्म की जिम्मेदारी को मेरे साथ साझा किया है। जब तक फिल्म रिलीज ना हो जाए मैं अपने नाखून चबाता रहूंगा लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास एक प्यारी सी फिल्म है। ये फिल्म सभी चीजों की सनशाइन डार्लिंग्स है।’

आलिया ने शेयर किया था पोस्ट

आलिया ने ट्रेलर का वीडियो साझा करते हुए लिखा था, ‘एक प्रोड्यूसर के तौर पर ये मेरी पहली फिल्म है। इसे आपके साथ शेयर करने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हूं। साथ ही इसे लेकर में नर्वस, रोमांचित और भावुक भी हूं।’

कब रिलीज होगी फिल्म ?

‘बता दें, इस फिल्म को आलिया ने खुद प्रोड्यूस किया है। दिलचस्प बात तो ये है कि आलिया के प्रोडक्शन में बनी यह उनकी पहली मूवी है।आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ की कहानी मुंबई में रहने वाले एक मिडल क्लास फैमिली की है। कहानी के सेंटर प्वाइंट फिल्म में मां और बेटी होंगी। बेटी का किरदार आलिया अदा करेंगी। वहीं आलिया की मां का रोल शेफाली शाह निभाएंगी। इस फिल्म का निर्देशन जसमीस रे रीन द्वारा किया गया है। इस फिल्म को गौरी खान, गौरव वर्मा और खुद आलिया भट्ट प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। डार्लिंग्स’ 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।​​​​​​​

 

Advertisement