Advertisement

IND vs PAK: इस महीने होगा भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला, फैंस को है बेसब्री से इंतजार

नई दिल्ली। इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच इस महीने के अंत में इंग्लैंड के बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में आमना-सामना होगा। इस बड़े महामुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम बर्मिंघम भी पहुंच गई है। बर्मिंघम पहुंच चुकी है महिला क्रिकेट टीम क्रिकेट के फिल्ड पर भारत (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) […]

Advertisement
IND vs PAK: इस महीने होगा भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला, फैंस को है बेसब्री से इंतजार
  • July 26, 2022 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच इस महीने के अंत में इंग्लैंड के बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में आमना-सामना होगा। इस बड़े महामुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम बर्मिंघम भी पहुंच गई है।

बर्मिंघम पहुंच चुकी है महिला क्रिकेट टीम

क्रिकेट के फिल्ड पर भारत (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला जाने वाला हर एक मैच किसी महामुकाबले से कम नहीं होता है। जिसका क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। ये पड़ोसी टीमें एक बार फिर इसी महीने मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच इस बार यह मुकाबला इंग्लैंड के बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पहले ही बर्मिंघम भी पहुंच गई है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में होगा मुकाबला

बता दें कि यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 31 जुलाई को भिड़ंत होनी वाली है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएगी। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट को शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट में सिर्फ महिला क्रिकेट टीम को मौका मिला है, जो पहली बार खेल रही हैं। कॉमनवेल्थ गेम में इससे पहले 1998 में क्रिकेट को इन खेलों का हिस्सा बनाया गया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही है पुरूष क्रिकेट टीम

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है जहां पर उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी हैं। वनडे सीरीज का दो मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन ओवल पार्क में खेला जा चुका हैं। जिसको भारतीय टीम नें जीत कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

Neeraj Chopra: कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हुए नीरज चोपड़ा, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता था सिल्वर मेडल

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम के अंदर इस घातक ऑलराउंडर की एंट्री, कैरेबियाई खिलाड़ियों बढ़ी टेंशन

Advertisement