Advertisement

Neeraj Chopra: कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हुए नीरज चोपड़ा, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता था सिल्वर मेडल

नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा चोट के चलते अब कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेल पाएंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरूआत 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। हाल ही में नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन फाइनल के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद फाइनल के […]

Advertisement
Neeraj Chopra: कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हुए नीरज चोपड़ा, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता था सिल्वर मेडल
  • July 26, 2022 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा चोट के चलते अब कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेल पाएंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरूआत 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। हाल ही में नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन फाइनल के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद फाइनल के दौरान नीरज चोपड़ा अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आए थे।

जनरल सेक्रेटरी ने की पुष्टी

बता दें कि इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने नीरज के कॉमनवेल्थ में नहीं खेलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान उनको इंजरी आई थी। जिससे वो अभी भी फिट नहीं हो पाए हैं।

5 अगस्त को था मैच

वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट के बाद जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का MRI स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन एंजरी की बात सामने आई थी। ऐसे में स्टार एथलेटिक्स नीरज चोपड़ा को करीब एक महीने के लिए आराम की सलाह दी गई है। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा का यह मैच 5 अगस्त को होना था, उसी दिन जेवलिन थ्रो का इवेंट आयोजित होना है। अब इस फील्ड में भारतीयों की उम्मीदें दूसरे जैवलिन प्लेयर डीपी मनु और रोहित यादव से हैं। इस टूर्नामेंट में जेवलिन थ्रो में अब यह दोनों ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

88.13 मीटर दूर फेंक जीता था सिल्वर

गौरतलब है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज ने चौथे थ्रो में 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर भारत के लिए रजत पदक जीता था। इसी थ्रो के दौरान उनके पैर में खिंचाव आ गया था। स्टार नीरज चोपड़ा ने पदक जीतने के लिए फाइनल में कुल 6 थ्रो फेंके थे। जिनमें से 3 थ्रो पैर की दर्द की वजह से फाउल हो गया था। नीरज का पहला और आखिरी दो थ्रो फाउल हुआ था। नीरज चोपड़ा ने खुद कहा था कि चौथा थ्रो करते समय उनको ग्रोइन में ज्यादा दर्द हुआ था। इस दर्द के कारण नीरज अपने अंतिम दो थ्रो में अपना पूरा जोर नहीं लगा पाए थे।

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया दो वर्ल्ड कप में हार की वजह, कहा हार्दिक के कारण…..

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने की अपनी बायोपिक ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ की घोषणा, जारी किया मोशन पिक्चर
Advertisement