Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • National Herald Case: सोनिया गांधी पहुंची ईडी ऑफिस, राहुल और प्रियंका गांधी भी साथ, अशोक गहलोत ने किया ये सवाल

National Herald Case: सोनिया गांधी पहुंची ईडी ऑफिस, राहुल और प्रियंका गांधी भी साथ, अशोक गहलोत ने किया ये सवाल

  नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज यानी मंगलवार को दूसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी बीच पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच चुकी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचीव प्रियंका गांधी मां सोनिया गांधी को […]

Advertisement
National Herald Case:
  • July 26, 2022 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज यानी मंगलवार को दूसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी बीच पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच चुकी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचीव प्रियंका गांधी मां सोनिया गांधी को छोड़ने के लिए साथ में आए।

साथ में आए राहुल और प्रियंका 

बता दें कि पूछताछ नेशनल हेराल्ड अखबार मामले को लेकर होगी। इसी बीच सोनिया गांधी अपने घर से ईडी दफ्तर के लिए निकल चुकी हैं। उनके साथ राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी है।

अशोक गहलोत बोले- ईडी ने आतंक मचा रखा है

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की दूसरे दिन की पूछताछ चल रही है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्रीय जांच एजेंसी पर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि ईडी ने देश में आतंक मचा रखा है. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि ईडी के पास बहुत ताकत है. ईडी अपने को अलग मान रही है. पहले राहुल को पांच बार बुलाया और अब सोनिय जी को बार-बार बुलाया जा रहा है.

सोनिया गांधी से करीब तीन दर्जन पूछे जाएंगे सवाल

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले सोनिया गांधी से आज शाम तक ED की पूछताछ चल सकती है. ईडी ने सोनिया गांधी की सेहत को देखते हुए तैयारी की है. कहा जा रहा है कि इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दवाइयों के साथ मौजूद रहेंगी. सोनिया गांधी की तबीयत को देखते हुए ईडी ने लगभग तीन दर्जन सवालों की लिस्ट तैयार किया है.

21 जुलाई को 2 घंटे हुई पूछताछ

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में बीते 21 जुलाई को ईडी ने करीब दो घंटे पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि बीते महीने जून में राहुल गांधी से करीब 50 घंटे तक पूछताछ चली थी. तब भी कांग्रेस कार्यकर्ता ने लगातार 5 दिन प्रदर्शन किया था।

 

President Draupadi Murmu: शपथ लेने के बाद द्रौपदी मुर्मू बोली- मेरा राष्ट्रपति बनना देश के हर गरीब की उपलब्धि

Advertisement