Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • करगिल विजय दिवस: पीएम मोदी ने शहीदों को किया नमन, जवानों के लिए लिखा ये संदेश

करगिल विजय दिवस: पीएम मोदी ने शहीदों को किया नमन, जवानों के लिए लिखा ये संदेश

नई दिल्ली। देश आज कारगिल विजय दिवस (Kargil vijay diwas) की 23 वीं वर्षगांठ मना रहा है. भारत के वीरो सपूतो ने 26 जुलाई 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को करारी मात दी थी. कारगिल युद्ध के दौरान, भारतीय सेना ने अपनी जांबाज़ी से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया. वहीं, “ऑपरेशन विजय” के हिस्से […]

Advertisement
करगिल विजय दिवस: पीएम मोदी ने शहीदों को किया नमन, जवानों के लिए लिखा ये संदेश
  • July 26, 2022 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश आज कारगिल विजय दिवस (Kargil vijay diwas) की 23 वीं वर्षगांठ मना रहा है. भारत के वीरो सपूतो ने 26 जुलाई 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को करारी मात दी थी. कारगिल युद्ध के दौरान, भारतीय सेना ने अपनी जांबाज़ी से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया. वहीं, “ऑपरेशन विजय” के हिस्से के रूप में भारतीय सेना टाइगर हिल और अन्य चौकियों पर कब्जा करने में सफल रही थी. उस इतिहास को आज याद करने का दिन है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

वहीं, पीएम मोदी ने कारगिल विजय दिवश पर मौके पर ट्वीट कर कहा कि, कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है। इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन। जय हिंद!

वीर सैनिकों को मैं नमन करती हूं- द्रौपदी मुर्मू

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर ट्वीट कर कहा कि,- भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर सैनिकों को मैं नमन करती हूं. सभी देशवासी, उनके और उनके परिवारजनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे. जय हिन्द!

कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ

इस साल कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. भारतीय सेना ने दिल्ली से कारगिल विजय दिवस मोटर बाइक अभियान को हरी झंडी दिखा दी है. युद्ध स्मारक पर ध्वजारोहण समारोह के लिए एक विशेष कार्यक्रम की योजना भी बनाई गई है. साथ ही, शहीदों के परिवारों का स्मारक स्थल में सम्मान किया जाएगा. इस अवसर पर द्रास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने की भी योजना है, कार्यक्रम में शेरशाह की टीम भी मौजूद रहेगी.

 

President Draupadi Murmu: शपथ लेने के बाद द्रौपदी मुर्मू बोली- मेरा राष्ट्रपति बनना देश के हर गरीब की उपलब्धि

Advertisement