Advertisement

10 हजार से कम कीमत वाला Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- दीवाना बना डाला!

नई दिल्ली: Tecno Spark 9T स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Amazon ने स्मार्टफोन की एक माइक्रोसाइट के मुताबिक इसके बड़ी खासियतों का खुलासा किया गया है. बता दें, Tecno Spark 9T को पिछले महीने नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था. बहरहाल, ये स्मार्टफोन भारतीय वेरिएंट अलग-अलग खासियतों के […]

Advertisement
10 हजार से कम कीमत वाला Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- दीवाना बना डाला!
  • July 26, 2022 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Tecno Spark 9T स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Amazon ने स्मार्टफोन की एक माइक्रोसाइट के मुताबिक इसके बड़ी खासियतों का खुलासा किया गया है. बता दें, Tecno Spark 9T को पिछले महीने नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था. बहरहाल, ये स्मार्टफोन भारतीय वेरिएंट अलग-अलग खासियतों के साथ आएगा. आने वाली पेशकश इस महीने की शुरुआत में शुरू हुए लिमिटेड वर्जन के बाद देश में दूसरा स्पार्क 9 सीरीज फोन होगा. चलिए जानते हैं Tecno Spark 9T के फीचर्स…

Tecno Spark 9T Specifications

6.6-इंच डिस्प्ले होगा
FHD+ रिजॉल्यूशन
वाटरड्रॉप नॉच
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल
वर्टिकल स्ट्राइप्स को
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
50MP का प्राइमरी सेंसर
Helio G35 प्रोसेसर
4GB
3GB वर्चुअल
18W फास्ट चार्जिंग
5,000mAh बैटरी

Tecno Spark 9T Price In India

इस स्मार्टफोन में लैंडिंग पेज में स्टोरेज स्पेस, सेल्फी कैमरा, और Tecno Spark 9T के जैसे किसी अन्य जानकारी का उल्लेख नहीं है. उम्मीद है इस कि स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी.Tecno Spark 9T जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने वाला है. Tecno Spark 9T को गहरे नीले और फिरोजा ग्रीन रंग में आने की उम्मीद लगाई जा रही है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement