Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • कीचड़ भरी जमीन हो या चट्टानी रास्ते, इन बाइक्स के टक्कर में कोई नहीं!

कीचड़ भरी जमीन हो या चट्टानी रास्ते, इन बाइक्स के टक्कर में कोई नहीं!

नई दिल्ली: एडवेंचर मोटरसाइकिलों का अलग ही लेवल का मजा है. चट्टानी रास्ते हों या फिर कीचड़ से भरी जमीन हो, यह बाइक्स कभी आपको अलग ही एक्सपीरियंस देती हैं. एडवेंचर मोटरसाइकिलें ऑफ-रोडिंग करने वालों की पहली पसंद होती हैं. लेकिन, अगर आपको लगता है कि ऐसी बाइक्स बहुत महंगी होंगीं तो आपको बता दें […]

Advertisement
  • July 26, 2022 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एडवेंचर मोटरसाइकिलों का अलग ही लेवल का मजा है. चट्टानी रास्ते हों या फिर कीचड़ से भरी जमीन हो, यह बाइक्स कभी आपको अलग ही एक्सपीरियंस देती हैं. एडवेंचर मोटरसाइकिलें ऑफ-रोडिंग करने वालों की पहली पसंद होती हैं. लेकिन, अगर आपको लगता है कि ऐसी बाइक्स बहुत महंगी होंगीं तो आपको बता दें ऐसा नहीं है. अब किफायती कीमतों पर भी एडवेंचर मोटरसाइकिलें बाजार में मौजूद हैं. आज हम आपको देश में मौजूद 4 किफायती एडवेंचर बाइक्स की जानकारी देने वाले हैं.

Hero Xpulse 200 (कीमत 1.27 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)

Hero Xpulse 200 में आपको 200cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिल जाता है. इस बाइक में आगे की तरफ 21 इंच का बड़ा व्हील और पीछे की तरफ 18 इंच का व्हील दिया गया है. Hero Xpulse 200 में स्पोक व्हील आते हैं. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220 mm है.

Honda CB200X (कीमत 1.48 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)

Honda CB200X में आपको 184.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 17bhp मैक्सिमम पावर और 16.1Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन काउल और गोल्डन फोर्क्स जैसी फीचर्स भी मिलते हैं.

Royal Enfield Himalayan (कीमत 2.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)

Royal Enfield Himalayan में 411 cc का इंजन मिलता है. बता दें, यह काफी पावरफुल इंजन है. Royal Enfield Himalayan के फ्रंट में स्पोक वाला 21-इंच का व्हील मिलता है. इसके साथ ही, इसमें स्विचेबल रीयर एबीएस मिलता है. इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिमी है.

KTM 250 Adventure ( कीमत 2.44 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)

KTM 250 Adventure में आपको 248.76cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 29.5bhp मैक्सिमम पावर और 24Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

"affordable Adventure bikes 2 लाख से कम की एडवेंचर बाइक 5 लाख से कम की बेस्ट एडवेंचर बाइक adventure adventure bike price Adventure bikes adventure bikes in india adventure bikes in india under 2 lakhs adventure motorcycle adventure motorcycles adventure style bikes affordable adv bikes affordable adventure bikes sa pinas affordable bikes benelli benelli bike benelli trk benelli trk 502 benelli trk 502 2021 benelli trk 502 exhaust sound benelli trk 502 mileage test benelli trk 502 price in india benelli trk 502 review benelli trk 502 sound benelli trk 502 top speed benelli trk 502 vs 502x benelli trk 502x benelli trk 502x review besnelli trk 502 bs6 best adventure bike best adventure bikes best adventure bikes in india best adventure bikes in india under 5 lakhs best adventure motorcycle 2022 best adventure motorcycles best bike for build quality bike in india 2021 की सबसे मजबूत बाइक जो फालतू की आवाज न करे best budget adventure bikes in india cheap adventure bikes for sale ktm 390 adventure most affordable adventure bikes sa pinas new adventure bikes top 5 - most affordable adventure bikes in 2022 top 5 adventure bikes trk trk 502 trk 502 exhaust trk 502 x upcoming adventure bikes in india 2022 अड्वेन्चर एडवेंचर बाइक बेस्ट मोटरसाइकिल भारत में बेस्ट एडवेंचर बाइक भारत में बेस्ट बजट एडवेंचर बाइक भारत में वाली एडवेंचर बाइक सस्ती एडवेंचर बाइक
Advertisement