नई दिल्ली : आपको तो पता ही होगा कि एक साल में जितने त्यौहार नहीं आते उससे अधिक तो अक्षय कुमार यानी बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्में आ जाती हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से उनका कुछ ख़ास लक नहीं चल पाया है. बीते कुछ महीनों में आई उनकी सभी फिल्मों ने भले ही […]
नई दिल्ली : आपको तो पता ही होगा कि एक साल में जितने त्यौहार नहीं आते उससे अधिक तो अक्षय कुमार यानी बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्में आ जाती हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से उनका कुछ ख़ास लक नहीं चल पाया है. बीते कुछ महीनों में आई उनकी सभी फिल्मों ने भले ही अच्छा परफॉर्म ना किया हो लेकिन अक्षय के नाम के साथ आज भी कई उपलब्धियां जुड़ी हुई हैं. अब अक्षय कुमार के नाम के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है. जहां अक्षय का नाम अब कथित तौर पर देश के सबसे बड़े करदाता के रूप में जुड़ गया है. ये सम्मान उन्हें आयकर विभाग ने दिया है.
On occasion of Income Tax Day, Pr.CCIT, Mumbai felicitated Income Tax payers Akshay Kumar Bhatia (Accepted by a representative) and Naresh Mulchand Jain for their commitment towards payment of Income Tax and contribution to the National exchequer.@IncomeTaxIndia #IncomeTaxDay pic.twitter.com/gkKemJKvsY
— Income Tax Mumbai (@IncomeTaxMum) July 24, 2022
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यानी आयकर विभाग के मुंबई ट्विटर हैंडल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट साझा किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अक्षय कुमार को मानद सर्टिफिकेट से सम्मानित किया है. ये सम्मान देश में सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले नागरिक के रूप में दिया गया है. यानी देश में मौजूद सभी लोगों की तुलना में खिलाड़ी कुमार सबसे अधिक टैक्स देते हैं. अब इस बात को लेकर पूरा सोशल मीडिया अक्षय कुमार की खूब प्रशंसा कर रहा है.
अक्षय की इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया यूज़र्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘अक्षय कुमार के पास HGOTY नहीं हैं. और बेहद कम BB है. इस दृष्टि से वह भारत के नागरिक नहीं हैं. उन्हें कनाडा की नागरिकता प्राप्त हैं बावजूद इसके वह देश के लिए सबसे अधिक कर देते हैं. वो बाकी फिल्म स्टार्स से ज़्यादा टैक्स देते हैं. ये उन्हें और महान बनाता है.’ एक और सोशल मीडिया यूज़र ने अक्षय के ट्रोल्स को जवाब देते हुआ कहा, अक्षय को कनाडाई कहने वालों को ये देखना चाहिए.’ वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की अगली फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त में रिलीज़ होने वाली है. इसमें वह भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन