Advertisement

छपरा: पटाखा फैक्ट्री में आग, 6 लोगों की मौत

छपरा, छपरा के सारण जिले के खोदाईबाग गांव में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि मृतकों की […]

Advertisement
छपरा: पटाखा फैक्ट्री में आग, 6 लोगों की मौत
  • July 24, 2022 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

छपरा, छपरा के सारण जिले के खोदाईबाग गांव में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, सारण के एसपी संतोष कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीन भाइयों का मकान था, जिसके आगे साइकिल और रेडीमेट की दुकान चलती थी और पीछे पटाखा फैक्ट्री थी, इसी दौरान रविवार को पटाखे फैक्ट्री में आग लग गई और विस्फोट हुआ.

इस विस्फोट से तीन मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि करीब दो किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई. पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट का वीडियो भी सामने आ गया है, वीडियो में दिख रहा है कि मलबे से पटाखों के फूटने की आवाज हो रही है. इसी दौरान एक और तेज धमाका होता है और तीन मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई.

अवैध तरीके से चल रही थी फैक्ट्री

जानकारी के मुताबिक, सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव में गैरकानूनी तरीके से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. तभी पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हो गया, जिससे पूरी इमारत भरभरा कर गिर गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और घटना वाली जगह पर घेराबंदी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कई लोग बिल्डिंग के मलबे में दबे हुए है, वही, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मलबा हटाया जा रहा है, जिसके बाद ही सही-सही पता चल सकेगा.

 

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप

Advertisement