Advertisement

वायरल : पूल पार्टी के दौरान खुला सिंकहोल, देखते ही देखते समा गया शख्स

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इस समय एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कई लोग एक पूल पार्टी में बड़े से पूल में नाचते गाते और मजे करते नज़र आ रहे हैं लेकिन इसी बीच पूल का सिंकहोल खुल जाता है और एक शख्स उसमें देखते ही देखते समा […]

Advertisement
वायरल : पूल पार्टी के दौरान खुला सिंकहोल, देखते ही देखते समा गया शख्स
  • July 23, 2022 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इस समय एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कई लोग एक पूल पार्टी में बड़े से पूल में नाचते गाते और मजे करते नज़र आ रहे हैं लेकिन इसी बीच पूल का सिंकहोल खुल जाता है और एक शख्स उसमें देखते ही देखते समा जाता है. इस एक सिंकहोल ने इस पार्टी को मेहमानों के लिए किसी बुरे सपने की तरह बर्बाद कर दिया.

डूबने वाला लापता

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्विमिंग पूल के नीचे एक सिंकहोल खुलने से एक हाउस पार्टी मेहमानों के लिए बुरा सपना बन गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये कितना गहरा सिंकहोल है. जानकारी की मानें तो ये 43 फीट गहरा छेद था जिसने एक पूरे इंसान को निगल लिया. ग्लोबल न्यूज की मानें तो यह घटना गुरुवार को तेल अवीव से 40 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित करमी योसेफ (Karmi Yosef) शहर की है.

जहां घटना के एक वीडियो ने इसे पूरी दुनिया में चर्चा में ला दिया है. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो साझा करने वाले सोशल मीडिया यूज़र ने इन-ग्राउंड स्विमिंग पूल में सिंकहोल के बाद हुई तबाही को दिखाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय इस होल से एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया है और एक अन्य शख्स अब तक लापता है.

एक शख्स की मृत्यु

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे सिंकहोल शुरूआती कुछ सेकंड में ही पूल के फर्श के टूटने और अंदर की ओर घुसने से पूल का अधिकांश पानी सोख लेता है. इसी बीच एक शख्स को सिंकहोल की ओर फिसलते हुए देखा जा सकता है, हालांकि उस शख्स को अन्य व्यक्तियों द्वारा तुरंत पीछे खींच लिया जाता है.

हालांकि सब कोई उस व्यक्ति जितना किस्मत वाला नहीं था. ख़बरों की मानें तो इस होल की चपेट में आने वाला 34 वर्षीय पुरुष, भागने में सफल रहा, लेकिन किम्ही नाम का एक अन्य शख्स बाद में मृत पाया गया. पूल के पास ही अन्य 6 लोग भी मौजूद थे लेकिन उनमें से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. देखने वाली बात ये है कि कैसे एक हादसे ने इस पार्टी को चंद लम्हों में मातम में बदल दिया.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement