गाजियाबाद: यूपी सरकार ने बिजली की नई दरें जारी कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। बता दें सरकार ने शनिवार को बिजली की नई दरें जारी की। जिसमे सरकार ने 7 रुपए का स्लैब वापस ले लिया है। बात करें ग्रेटर नोएडा की तो यहां बिजली दरों में करीब 10 फीसदी की कमी की […]
गाजियाबाद: यूपी सरकार ने बिजली की नई दरें जारी कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। बता दें सरकार ने शनिवार को बिजली की नई दरें जारी की। जिसमे सरकार ने 7 रुपए का स्लैब वापस ले लिया है। बात करें ग्रेटर नोएडा की तो यहां बिजली दरों में करीब 10 फीसदी की कमी की गई है।वहीं घरेलू बिजली की अधिकतम दर साढ़े 6 रुपए प्रति यूनिट होगी।
नई दरों के अनुसार 300 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर अधिकतम साढ़े 6 रुपए दर होगी। 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए, 101 से 150 यूनिट तक साढ़े 5 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी।
घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपए प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। यूपी विद्युत नियामक आयोग प्रदेश के 1.20 करोड़ गरीब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। बता दें, पहले इन उपभोक्ताओं से 3.35 रुपए टैरिफ चार्ज किया जाता था वहीं अब वे सिर्फ 3 रुपए टैरिफ देंगे।
यू.पी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि शहरी घरेलू उपभोक्ता के लिए अधिकतम 7 रुपए के स्लैब को खत्म कर दिया गया है। अब साढ़े 6 रुपए से ऊपर कोई चार्ज नहीं लगेगा। ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ता अभी तक छह रुपए अधिकतम देते थे लेकिन अब वे 5.50 रुपए से अधिक नहीं चुकाएंगे।
इसके अलावा नोएडा पॉवर कंपनी क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा में दरों में 10 फीसदी की कटौती हुई है। कंपनी पर सरप्लस निकल रहा था। 5 लाख उपभोक्ताओं को इसका प्रॉफिटमिलेगा।। अवधेश वर्मा ने दावा किया है कि बिजली कंपनियों पर प्रदेश के उपभोक्ताओं का एक बार फिर 3 हजार करोड़ रुपए निकल गया।
इससे पहले 220045 हजार करोड़ निकला था। अब तीन हजार करोड़ और निकल गया है । अवधेश वर्मा ने जानकारी दी कि नियामक आयोग ने यह भी साफ किया है कि स्मार्ट मीटर लगाने का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं आएगा।
शून्य से 100 यूनिट तक की बिजली 3.35 रुपए प्रति यूनिट है.
101 से 150 यूनिट तक की बिजली 3.85 रुपए की प्रति यूनिट है.
151 से 300 यूनिट तक की बिजली 5 रुपए प्रति यूनिट है
300 यूनिट से ऊपर की बिजली 5.50 रुपए प्रति यूनिट है
शून्य से 150 यूनिट तक 5.50 रुपए प्रति यूनिट है
151 से 300 यूनिट तक 5.50 रुपए प्रति यूनिट है
151 से 300 यूनिट तक 6.00 रुपए प्रति यूनिट है
300 यूनिट से ऊपर 6.50 रुपए प्रति यूनिट है
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील