Advertisement

बरसात के मौसम में इन तरीकों से दूर करें, चीनी और नमक में आने वाली नमी

नई दिल्ली: बरसात के मौसम में सबसे बड़ी टेंशन किचन में रखे राशन की चीजों को लेकर हो जाती है. खास तौर से रोज के इस्तेमाल होने वाले चीनी और नमक की. जी हां, बरसात के मौसम में वातावरण में आई नमी के कारण नमक और चीनी में भी उमस के चलते नमी आ जाती […]

Advertisement
बरसात के मौसम में इन तरीकों से दूर करें, चीनी और नमक में आने वाली नमी
  • July 23, 2022 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बरसात के मौसम में सबसे बड़ी टेंशन किचन में रखे राशन की चीजों को लेकर हो जाती है. खास तौर से रोज के इस्तेमाल होने वाले चीनी और नमक की. जी हां, बरसात के मौसम में वातावरण में आई नमी के कारण नमक और चीनी में भी उमस के चलते नमी आ जाती है जिस वजह से यह बाजार से लाने के कुछ दिन बाद घर में खुलने पर वैसा नहीं रहता. ऐसे में आपको बता दें, सीले हुए नमक व चीनी का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है और इसी के चलते आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिनकी मदद से आप चीनी और नमक को लंबे समय तक बिल्कुल फ्रेश रख सकते हैं. आइए जानें इन Food Care Tips को.

कंटेनर में रखें नमक और चीनी

बरसात में खासकर आप चीनी और नमक को कांच के जार में रखें. इतना ही नहीं आप जब भी चीनी या नमक को निकाले तो सूखी लकड़ी के चम्मच का ही इस्तेमाल करें. गीले व स्टील के चम्मच से नमक व चीनी में सीलन आ सकती हैं जिससे यह बिल्कुल भी फ्रेश नहीं रहेंगे.

चावल के साथ रखें

जिस जार में आपको चीनी व नमक को रखना हैं उसमें पहले कुछ दाने चावल के डाल दें तब इस पर से चीनी या फिर नमक को भरें. दरअसल ऐसा करने से जार में अतिरिक्त नमी खत्म हो जाएगी और जार पूरी तरह से सूखा व सुरक्षित रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर दी गई है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags

avoid these foods during monsoon cucumber productionखीरे की खेती कैसे करें Food Care Tips During Monsoon foods for monsoon foods to avoid during monsoon foods to avoid during monsoon season foods to avoid during rain foods to avoid during rainy season foods to be eaten during monsoon healthy food to eat during monsoon how to eat healthy during monsoons how to store sugar at home how to store sugar away from ants how to store sugar for long time how to store sugar in rainy season monsoon monsoon diet monsoon diet plan monsoon food monsoon Food care tips monsoon foods monsoon health tips Monsoon Skin Care Monsoon Skin care tips monsoon tips Storing sugar long term Tips to secure food Tips to secure food in monsoon Tips to secure food in rainy season what to eat during monsoons अनाज दालों को कीड़ों से कैसे बचाएं आपकी दिनचर्या में काम आने वाले कमाल के टिप्स आम का अचार कैसे बनता है आम का अचार कैसे बनाएं आम का असली अचार कैसे बनाते है की नमी से दाल को कीड़ों से कैसे बचाएं कैसे करें खीरे करेले की खेती खाना स्वादिष्ट बनाने के बेस्ट टिप्स गमलें में खीरा कैंसे उगायें चीनी को नमी से कैसे बचाए चीनी को नमी से बचाने के लिए खास तरीका दाल चावल में पड़ने वाले कीड़ों को घरेलू उपाय से कैसे बचाए नमक को नमी से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स पारंपरिक तरीके से दाल चावल में पड़ने वाले कीड़ों को बचाएं फूड और रेसिपी बरसात के दिनों में नमक और चीनी को सीलन से कैसे बचाएं। बरसात में खाने को नमी से कैसे बचाएं बारिश के दिनों में चीनी को नमी से कैसे बचाए बारिश के मौसम में चीनी को नमी से बचाने के लिए खास तरीका बिना किसी केमिकल के घरेलू नुस्खे से दाल को कीड़ों से कैसे बचाएं भारी बारिश से पौधे को बचाएं मानसून के मौसम में सुगर को नमी से कैसे बचाए मानसून टिप्स मानसून में अनाज को कीड़ों से कैसे बचाएं मानसून में चीनी को नमी से बचाने के लिए ऐसे करें स्टोर लगातार बारिश से पौधे को बचाएं
Advertisement