Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कोलामावु कोकिला की रीमेक है अभिनेत्री की ये फिल्म, नयनतारा ने जाह्नवी को कहा- ‘गुड लक’

कोलामावु कोकिला की रीमेक है अभिनेत्री की ये फिल्म, नयनतारा ने जाह्नवी को कहा- ‘गुड लक’

मुंबई: जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ 29 जुलाई को सिनेमाघरों के बजाए सीधे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस डार्क कॉमेडी को मिक्स रिस्पॉन्स मिला। जाह्नवी के अभिनय को भी पसंद किया गया है। अब दक्षिण भारतीय फिल्मों की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने भी […]

Advertisement
nayanthara
  • July 23, 2022 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ 29 जुलाई को सिनेमाघरों के बजाए सीधे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस डार्क कॉमेडी को मिक्स रिस्पॉन्स मिला। जाह्नवी के अभिनय को भी पसंद किया गया है। अब दक्षिण भारतीय फिल्मों की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने भी जाह्नवी की तारीफ की है। यहां बता दें कि गुड लक जेरी तमिल फिल्म कोलामावु कोकिला का आधिकारिक रीमेक है, जिसमें नयनतारा लीड रोल में नजर आई थी।

फिल्म गुंजन सक्सेना से किया था ओटीटी डेब्यू

जाह्नवी की पिछली फिल्म रूही है, जो 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी। वहीं, सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली जाह्नवी की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले गुंजन सक्सेना सीधे ओटीटी पर आयी थी।

नयनतारा ने क्या कहा ?

गुड लक जेरी का निर्देशन सिद्धार्थ सेन ने किया है, जबकि निर्माण आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस, लायका प्रोडक्शंस और महावीर जैन ने किया है। गुड लक जेरी कॉन-कॉमेडी है। नयनतारा ने फिल्म को लेकर कहा- कोकिला मेरे दिल के बहुत करीब है और गुड लक जेरी का ट्रेलर देखकर मुझे बहुत मजा आया। दर्शकों के लिए एक यह मेजदार सफर होने वाला है। इससे बेहतरन जेरी नहीं हो सकती। गुड लक जाह्नवी।

शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी नयनतारा

नयनतारा इस वक्त अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर खबरों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा और विग्नेश की शादी की पूरी कवरेज को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। प्लेटफॉर्म ने इससे संबंधित हिंट भी दिया था। नयनतारा भी अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। एक्ट्रेस शाहरुख खान की फिल्म जवान से बॉलीवुड में पारी शुरू करने जा रही हैं, जिसका निर्देशन एक्शन डायरेक्टर एटली कर रहे हैं। शाह रुख, नयनतारा की शादी में भी शामिल हुए थे।

 

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Tags

Advertisement