मुंबई: अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाले दीपेश भान को लेकर दुखद खबर सामने आई है। टीवी के फेमस सितारों में से एक दीपेश ने महज 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। दीपेश भान अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर थें। ‘भाभी जी घर पर हैं’ में […]
मुंबई: अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाले दीपेश भान को लेकर दुखद खबर सामने आई है। टीवी के फेमस सितारों में से एक दीपेश ने महज 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
दीपेश भान अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर थें। ‘भाभी जी घर पर हैं’ में उन्होंने मलखान का किरदार निभाकर लोगों के दिल में खास जगह बनाई। दीपेश भान साल 2015 से मलखान खान का रोल अदा कर रहे थे। उनकी कॉमेडी टाइमिंग जबरदस्त है लेकिन अब उनकी कमी हर किसी को खलेगी। उनके निधन का सबसे ज्यादा असर तो उनके बेटे और पत्नी पर पड़ा है। जिन्हें वह पीछे छोड़कर बहुत दूर चले गए हैं।
अफसोस की बात ये है कि तीन साल पहले ही एक्टर ने शादी करके अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी। उनका करीब डेढ़ साल का एक बेटा भी है।दीपेश अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अकसर ही अपनी वाइफ के साथ फोटो साझा करते रहते थें।
अगर उनके करियर की बात करे तो दीपेश भान एक थिएटर आर्टिस्ट थे, जो मुंबई, एक्टर बनने का सपना लेकर आये आए थे और उन्होंने उसे पूरा भी किया। पर थिएटर से लेकर टीवी तक दीपेश का ये सफर बहुत कठिन रहा।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर बताया था कि ऐसा लगता है कि आप मुंबई जाकर तुरंत एक्टर बन जायेंगे। आपको फिल्म मिलेगी, घर के बाहर आपके पोस्टर लगे होंगे। पर असल में ऐसा कुछ नहीं होता है क्योंकि मुंबई में 6 महीने बीतने के बाद ही आपके तोते उड़ने लगते हैं।
दीपेश भान ये सोच चुके थे कि कुछ भी हो जाये उन्हें एक अभिनेता ही बनना है। इसलिये तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने अपने सपने को पूरा किया। ‘भाभी जी घर पर हैं’ के अलावा उन्होंने ‘भूतवाला सीरियल,’ ‘एफआईआर’, ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘चैंप’ और ‘सुन यार चिल मार’ जैसे शो में भी अपने अभिनय का जादू चलाया है। लेकिन उन्हें असली पहचान ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो से ही मिली।
ख़बरों की मानें तो, दीपेश एक दिन के लगभग 25 हजार रुपये फीस चार्ज करते थे।यानी इस तरह से उनकी महीने की कमाई लगभग 7 लाख रुपये थीं। हैरान करने वाली बात ये है कि अभिनेता 10वीं में 50 प्रतिशत मार्क्स से पास हुए थें। किसी तरह ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एडमिशन मिला और 2005 में अपने सपने को पूरा करने एक्टर मुंबई के लिए निकल पड़े।
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील