लखनऊ : उत्तरप्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. शनिवार को पार्टी ने एक खुला खत लिखकर इसमें शिवपाल सिंह यादव को साफ़ पार्टी छोड़ने के लिए कह दिया है. बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश […]
लखनऊ : उत्तरप्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. शनिवार को पार्टी ने एक खुला खत लिखकर इसमें शिवपाल सिंह यादव को साफ़ पार्टी छोड़ने के लिए कह दिया है. बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रसपाके अध्यक्ष चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद दोनों पार्टियों का गठबंधन भी हुआ था.
Samajwadi Party issues letters to Pragatisheel Samajwadi party chief Shivpal Singh Yadav and SBSP chief OP Rajbhar stating "…You are free to go anywhere you feel you are getting more respect." pic.twitter.com/BR5Igvfp6N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2022
समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव के लिए जो खत लिखा है इसमें पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव को जवाब दिया है. सपा ने पत्र में साफ लिखा है कि शिवपाल सिंह यादव अपनी मर्जी से कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. पार्टी ने लिखा- “माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको यह लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.
बता दें, बीते दिनों चाचा शिवपाल यादव ने सपा अध्यक्ष और भतीजे अखिलेश यादव पर सम्मान ना देने का आरोप लगाया था. इसी बात पर सपा ने चाचा को चिट्ठी लिखकर जवाब दिया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात कर गठबंधन किया था. इस साल हुए उत्तर प्रदेश चुनावों में शिवपाल ने सपा के सिंबल पर जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ जीत भी हासिल की थी. हालांकि चुनावों के बाद दोनों चाचा भतीजे के बीच फिर दूरियां बढ़ती गईं.
बता दें, बीते दिनों सबसे पहले शिवपाल की ओर से आरोप आया था कि अखिलेश ने उन्हें विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया. जबकि वे पार्टी से विधायक हैं. उसके बाद बयानबाजी का दौर चला और हाल ही में दोनों के बीच खुलकर बगावत दिखाई दी. जहां राष्ट्रपति चुनावों में जो सपा ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को अपना समर्थन दिया तो वहीं शिवपाल यादव ने खुलकर सिन्हा का विरोध किया.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन