मुंबई: अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाले दीपेश भान को लेकर दुखद खबर सामने आई है। टीवी के फेमस सितारों में से एक दीपेश ने महज 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके बारे में दीपेश भान की को-एक्ट्रेस चारुल मलिक ने बहुत सी चीजें साझा की है। […]
मुंबई: अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाले दीपेश भान को लेकर दुखद खबर सामने आई है। टीवी के फेमस सितारों में से एक दीपेश ने महज 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके बारे में दीपेश भान की को-एक्ट्रेस चारुल मलिक ने बहुत सी चीजें साझा की है। क्या है पूरी बात बताते हैं आपको इस खबर में।
दीपेश भान की को-एक्ट्रेस चारुल मलिक ने उनके बारे में बहुत सी चीजें साझा की है। चारुल ने बताया कि दीपेश बेहद फिटनेस पर काफी ध्यान देते थें। वर्कआउट करना, क्रिकेट खेलना और इंस्टाग्राम रील बनाना उन्हें ये सब करना पसंद था। इसलिये शूट खत्म होने के बाद वो अक्सर चारुल के साथ इंस्टा रील बनाते थे।
चारुल कहती हैं कि शो की शूटिंग खत्म करने के बाद वो और दीपेश एक रील बना रहे थे। उस रील में वो कहते हैं कि ‘मुझे उठा लो भगवान। ‘इसके बाद अगला साउंड आता है कि ‘तुझे उठा ही लेता।’ चारुल ने कहा कि इस रील को लेकर वो कुछ खास उत्साहित नहीं थीं। यहां तक कि उन्होंने दीपेश को ये रील बनाने से मना तक कर डाला था क्योंकि उन्हें ‘मुझे उठाओ भगवान’ वाली लाइन पसंद नहीं आई थी, पर दीपेश नहीं मानते और उन्होंने वीडियो बना कर ही दम छोड़ा।
आगे बात करते हुए चारुल ने कहा कि वो इंस्टाग्राम रील दीपेश के फोन के ड्राफ्ट में ही है, क्योंकि उन्होंने उसे अपने फोन से ही बनाया था। चारुल कहती हैं कि दीपेश उनके बेहद अच्छे दोस्त थे, जिनका दुनिया से अचानक जाना उनके चाहने वालों की जिंदगी में भूचाल ला गया है। एक्ट्रेस का कहना है कि वो जितना खुश रहते थे, उतनी ही जल्दी घबरा भी जाते थें।
अफसोस की बात ये है कि तीन साल पहले ही एक्टर ने शादी करके अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी। उनका करीब डेढ़ साल का एक बेटा भी है।दीपेश अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अकसर ही अपनी वाइफ के साथ फोटो साझा करते रहते थें।
अगर उनके करियर की बात करे तो दीपेश भान एक थिएटर आर्टिस्ट थे, जो मुंबई, एक्टर बनने का सपना लेकर आये आए थे और उन्होंने उसे पूरा भी किया। पर थिएटर से लेकर टीवी तक दीपेश का ये सफर बहुत कठिन रहा।
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील