Advertisement

दिल्ली: पुलिस के 490 जवानों पर परीक्षा में नकल का आरोप, केस दर्ज

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में लगभग 490 सिपाही नकल करके भर्ती हुए हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 490 सिपाही नकल करके पास हुए हैं। SSC की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अपराध शाखा ने SSC […]

Advertisement
दिल्ली: पुलिस के 490 जवानों पर परीक्षा में नकल का आरोप, केस दर्ज
  • July 23, 2022 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में लगभग 490 सिपाही नकल करके भर्ती हुए हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 490 सिपाही नकल करके पास हुए हैं। SSC की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अपराध शाखा ने SSC को पत्र लिखकर पूछा है कि सिपाहियों ने कैसे नकल की। अपराध शाखा के DCP केपीएस मल्होत्रा ने मामला दर्ज करने की पुष्टि करते हुए कहा कि एसएससी की ओर से शिकायत मिली थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 490 सिपाही नकल करके पास हुए हैं। कर्मचारी चयन आयोग की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग के अपर सचिव परिमल करण ने दिल्ली पुलिस को कुछ दिन पहले शिकायत दी थी कि उन्हें शक़ है कि दिल्ली पुलिस की एसएससी की सिपाही भर्ती परीक्षा में 490 सिपाही नकल करने के पास हुए हैं। इन सिपाहियों के एसएससी परीक्षा में काफी ज्यादा नंबर आए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में कर्मचारी चयन आयोग ने अपने स्तर पर जांच की थी। अपराध शाखा की टीम इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखकर पूछा है कि यह बताया जाए कि सिपाहियों ने नकल की है तो कैसे की है। एसएससी को इन सिपाहियों पर नकल करने को लेकर शक़ कैसे हुआ था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसएससी को पत्र लिखे कई दिन हो गए हैं. लेकिन शुक्रवार तक एसएससी ने कोई जवाब नहीं दिया था। SSC का जवाब आने के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी।

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Advertisement