नई दिल्ली: अगर आप किसी से शादी करने वाले हैं तो यह आपकी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला हो सकता है। किसी भी इंसान के लिए शादी का फैसला आसान नहीं होता और जब आप लव मैरिज कर रहे हैं तो ऐसे में शायद आप अपने पार्टनर को पहले से ही काफी अच्छे से समझ […]
नई दिल्ली: अगर आप किसी से शादी करने वाले हैं तो यह आपकी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला हो सकता है। किसी भी इंसान के लिए शादी का फैसला आसान नहीं होता और जब आप लव मैरिज कर रहे हैं तो ऐसे में शायद आप अपने पार्टनर को पहले से ही काफी अच्छे से समझ रहे हो। लेकिन अगर आप अरेंज मैरिज कर रहे हैं तो ऐसा होने की संभावना है कि कई चीजें आपके और आपके पार्टनर के बीच में अनजान हो और आपको अपने पार्टनर के बारे में पता ना हो। ऐसे में अगर आप किसी अनजान व्यक्ति से शादी का फैसला कर चुके है तो उनसे जुड़े कुछ अहम सवाल आपको जरूर पूछने जाने चाहिए। आइए जानते हैं उन सवालों के बारे में।
कई बार अरेंज मैरिज करने वाले साथी का फैसला जबरदस्ती कर लेते है। खासतौर पर लड़कियां अपने माता-पिता व फॅमिली के प्रेशर की वजह से शादी का फैसला कर लेती है। ऐसे में आपका फर्ज बनता है कि आप किसी से शादी करने से पहले यह सवाल जरूर पूछ लें कि क्या वह आपसे किसी दबाव में आकर तो शादी नहीं कर रहा। यह इस सवाल से सामने वाला भी इंप्रेस होगा। साथ ही आपको उसकी मन की बात भी पता चल जाएगी।
अगर आप किसी से शादी करने वाले हैं तो अपने पार्टनर से ये सवाल जरूर पूछें कि उसका सामने प्लानिंग के बारे में क्या सोचना है? अगर आप शादी के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो इस बारे में भी डिस्कस कर लें। कई बार ऐसा होता है कि फैमिली प्लानिंग में जल्दबाजी करना सही नहीं रहता। इस तरह की बातें क्लियर करने से आपके बारे लाइफ हैप्पी हो जाती है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर दी गई है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)