Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुपमा को भारी टक्कर देगा खतरों के खिलाड़ी, टीआरपी में इस स्थान पर है शो

अनुपमा को भारी टक्कर देगा खतरों के खिलाड़ी, टीआरपी में इस स्थान पर है शो

मुंबई: पिछले 6 महीने से नंबर वन के स्थान पर राज करने वाली टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के सामने रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी 12’ की बड़ी चुनौती हैं। बता दें, 2.5 की ओपनिंग रेटिंग के साथ पिछले हफ्ते KKK 12 ने टीआरपी चार्ट पर सीधे दूसरे स्थान पर जगह बनाई थी। इस […]

Advertisement
trp list
  • July 21, 2022 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: पिछले 6 महीने से नंबर वन के स्थान पर राज करने वाली टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के सामने रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी 12’ की बड़ी चुनौती हैं। बता दें, 2.5 की ओपनिंग रेटिंग के साथ पिछले हफ्ते KKK 12 ने टीआरपी चार्ट पर सीधे दूसरे स्थान पर जगह बनाई थी। इस हफ्ते भी ये एडवेंचर्स रियलिटी शो अपनी रेटिंग बरकरार रखने में सफल साबित हुआ था। अगर शो को दर्शकों का इसी तरह से प्यार मिलता रहा तो आने वाले दिनों में ये शो अनुपमा से भी आगे निकल सकता है। आइये आपको बताते हैं टीआरपी चार्ट पर टॉप शोज के बारे में।

अनुपमा

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अब तक हमने देखा कि अनुपमा को उनकी छोटी बेटी को लेकर कुछ चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि पाखी का बॉयफ्रेंड अधिक अकेले में उसका फायदा उठाने की कोशिश करेगा।हालांकि वह इस में सफल होगा या नहीं यह तो बाद की बात है। लेकिन आपको बता दें, स्टार प्लस के पॉपुलर शो का इस हफ्ते का टीआरपी 3 है।

खतरों के खिलाडी 12

2.4 की एवरेज टीआरपी के साथ रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाडी 2’ ने इस बार भी दूसरा स्थान हासिल किया है। कलर्स टीवी के शोज में खतरों के खिलाड़ी नंबर वन के स्थान पर बना हुआ है। एडवेंचर के साथ साथ इस शो में भरपूर कॉमेडी और ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि लोग इसे इतना प्यार दे रहे हैं।

ये है चाहतें

अनुपमा और ‘खतरों के खिलाडी 12’ के बाद अबरार काजी और सरगुन कौर के ‘ये है चाहतें’ शो ने 2.2 की रेटिंग के साथ टीआरपी चार्ट पर तीसरा स्थान हासिल किया है। हाल ही में एकता कपूर ने प्रोड्यूस किए इस शो ने अपने 700 एपिसोड पूरे किए थें।

रिश्ता क्या कहलाता है

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 10 सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है और हर बार ये शो फैंस का दिल जीतने में सफल रहा है। तभी तो आज भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं। अभिमन्यु और अक्षरा की इस लव स्टोरी को दर्शकों के प्यार के अलावा टीआरपी ने भी दिया है। बता दें, इस हफ्ते शो की टीआरपी 2.1 है।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement