कम उम्र में शराब पीना है ज़्यादा घातक! वैज्ञानिकों से जानें क्यों

नई दिल्ली : अगर आप भी शराब पीते हैं या आपके आस-पास भी कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे इसकी लत है तो ये खबर आपके लिए ही हैं. जहां आज हम आपको एक चौंका देने वाले शोध के बारे में बताने जा रहे हैं. शराब पीना शरीर के लिए घातक है ये बात तो आप […]

Advertisement
कम उम्र में शराब पीना है ज़्यादा घातक! वैज्ञानिकों से जानें क्यों

Riya Kumari

  • July 21, 2022 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अगर आप भी शराब पीते हैं या आपके आस-पास भी कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे इसकी लत है तो ये खबर आपके लिए ही हैं. जहां आज हम आपको एक चौंका देने वाले शोध के बारे में बताने जा रहे हैं. शराब पीना शरीर के लिए घातक है ये बात तो आप सब जानते ही होंगे लेकिन इस उम्र वर्ग को इसका अधिक नुकसान होता है क्या आपको ये बात पता है? आइए बताते हैं क्या कहती है मेडिकल जर्नल द लैंसेट की लेटेस्ट रिसर्च.

इस वर्ग को सबसे अधिक खतरा

मेडिकल जर्नल द लैंसेट की लेटेस्ट स्टडी बताती हैं कि किस उम्र के लोगों को शराब के सेवन से नुकसान हो सकता है और किस उम्र के लोगों को इसे पीने से फायदा होगा. इस रिपोर्ट के मुताबिक 40 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को शराब पीने से अधिक जोखिमों का सामना करना पड़ता है. दरअसल यह शोध 204 देशों में 1990 और 2020 के बीच 15-95 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों और महिलाओं पर किया गया. जिनमें पाया गया कि इस उम्र वर्ग के लिए शराब पीने के 22 स्वास्थ्य कंडिशन के जोखिम अधिक हो सकते हैं. इन जोखिमों में चोट, हार्ट डिसीज और कैंसर भी शामिल हैं.

इस उम्र वालों को शराब से फायदा

इस शोध में यह भी पता चला कि जिन लोगों की उम्र 40 साल या उससे ज़्यादा थी उन्हें शराब से कुछ फायदे मिलें. सिर्फ एक या दो स्टैंडर्ड ड्रिंक से हार्ट डिसीज, स्ट्रोक और डायबिटीज का भी जोखिम कम हो सकता है. कथित तौर पर साल 2020 में सिर्फ शराब से ही 134 करोड़ (1.34 बिलियन) से अधिक मृत्यु हुईं. इनमें से 15 से 49 उम्र के लोग सबसे अधिक पाए गए. जिसके बाद मैग्जीन ने सिफारिश की कि ग्लोबल हेल्थ लॉस को कम करने के लिए उस उम्र वाले लोगों के लिए मजबूत कदम उठाए जाएं और ये शोध किया गया.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement