नई दिल्ली : इन दिनों युवाओं में रील और डांसिंग वीडियो बनाने का चलन खूब बढ़ गया है. इसी कड़ी में कई बार युवा अपनी वीडियो को लेकर खतरे में भी पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर बहस का कारण बना हुआ है. इस वीडियो से इंटरनेट पर बहस छिड़ […]
नई दिल्ली : इन दिनों युवाओं में रील और डांसिंग वीडियो बनाने का चलन खूब बढ़ गया है. इसी कड़ी में कई बार युवा अपनी वीडियो को लेकर खतरे में भी पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर बहस का कारण बना हुआ है. इस वीडियो से इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है कि शॉर्ट वीडियो की ललक और वायरल होने की चाह आखिर कितनी सही है?
दरअसल हाल ही में एक वीडियो ने इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की मेट्रो के अंदर भारी भीड़ के सामने डांस करती नज़र आ रही है. वीडियो हैदराबाद मेट्रो का बताया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच एक अलग किस्म की बहस छिड़ गई है. वीडियो में लड़की एक चलती मेट्रो के अंदर डांस कर रही है.
Don't encourage this type of useless things.
Metro is not your private property to deal.
— Sathish D (@DonakaSathish) July 20, 2022
वह गाने पर ठुमक रही है और लोग उसे देख रहे हैं. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया तो आते ही वायरल हो गया. कई लोगों ने इस वीडियो की तारीफ की तो वहीं कई लोग इस लड़की की निंदा भी कर रहे हैं. कमेंट की इस बारिश के बीच लड़की का यह वीडियो अब इंटरनेट पर बहस का एक और नया मुद्दा गर्माता नज़र आ रहा है.
वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने इस पर सवाल उठाते हुए लिखा कि, ‘एक सार्वजनिक परिवहन जैसे मेट्रो में ऐसे वीडियो बनाने की इजाजत कैसे दी जाती है??’, कुछ ऐसा ही कमेंट एक दूसरे यूजर ने हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड को टैग करते हुए लिखा, ‘कैसी विडंबना है?? क्या आप लोग मेट्रो ट्रेनों में इसकी इजाजत दे रहे हैं? क्या आप लोगों ने हैदराबाद मेट्रो स्टेशनों को पिकनिक स्पॉट और डांस फ्लोर के रूप में बदल दिया है?’
https://twitter.com/MR1TRS/status/1549818155362439168?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1549818155362439168%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftrending%2Fstory%2Fgirl-dance-hyderabad-metro-station-instagram-reel-hmrl-tstf-1503331-2022-07-21
इतना ही नहीं अब सोशल मीडिया पर कई लोग एचएमआरएल (HMRL-Hyderabad Metro Rail Limited) से लड़की के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी कर रहे हैं. अब लोग इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने इस तरह के ट्रेंड पर आपत्ति भी जताई है. लोगों का कहना है कि इस तरह के ट्रेंड से मेट्रो में उपस्थित यात्रियों को असुविधा हो सकती है.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन