Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात में भी केजरीवाल का फ्री बिजली प्लान, बोले- फ्री रेवड़ी भगवान का प्रसाद

गुजरात में भी केजरीवाल का फ्री बिजली प्लान, बोले- फ्री रेवड़ी भगवान का प्रसाद

जामनगर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं, यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से पहला वादा कर दिया है. केजरीवाल ने गुजरात में लोगों को फ्री बिजली देने का वादा किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा, महंगाई इन दिनों अपने चरम पर पहुँच गई है, […]

Advertisement
गुजरात में भी केजरीवाल का फ्री बिजली प्लान, बोले- फ्री रेवड़ी भगवान का प्रसाद
  • July 21, 2022 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जामनगर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं, यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से पहला वादा कर दिया है. केजरीवाल ने गुजरात में लोगों को फ्री बिजली देने का वादा किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा, महंगाई इन दिनों अपने चरम पर पहुँच गई है, ये बहुत बड़ी समस्या है. बिजली के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जैसे हमने दिल्ली में फ्री बिजली दी, पंजाब में तीन महीने में मुफ्त बिजली दी वैसे ही हम गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुफ्त बिजली देंगे.

भाजपा जुमला देती है, हम गारंटी देते हैं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “मैं गुजरात में पहली गारंटी के तौर पर आपसे फ्री बिजली का वादा करता हूं. केजरीवाल ने कहा, भाजपा ने कहा था कि 15 लाख देंगे, फिर कहा ये तो चुनावी जुमला था. वे जुमले देते हैं, लेकिन हम गारंटी देते हैं. अगर हम काम न करें, तो अगली बार हमें वोट न दें.

केजरीवाल ने कहा, हमने बिजली को लेकर तीन काम दिल्ली और पंजाब में किए हैं और वही काम हम गुजरात में भी करेंगे. वो काम हैं-

1- सरकार बनने के तीन महीने बाद हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली
2- लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी और मुफ्त में बिजली मिलेगी, कोई पावर कट नहीं होगा.
3- 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने घरेलू बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे.

भगवान का प्रसाद- केजरीवाल

गुजरात में केजरीवाल ने पीएम मोदी के फ्री में रेवड़ी वाले बयान पर भी पलटवार किया. केजरीवाल ने कहा, हमने जनता में जो फ्री की रेवड़ी बांटी है, वो तो भगवान का प्रसाद है, जैसे फ्री बिजली, फ्री शिक्षा देना. लेकिन ये लोग तो फ्री की रेवड़ी सिर्फ अपने दोस्तों को देते हैं, और उनके कर्ज माफ करते हैं, ये पाप है!

 

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement