Advertisement

Mobile In Toilet: टॉयलेट में मोबाइल चलाना पड़ सकता है भारी, हो जाएंगी ये बीमारियां

  नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्ट फोन हमारी लाइफ का बहुत ज़रूरी हिस्सा बन गए हैं. बिना फोन के बच्चों से लेकर बड़ों को अपनी जिंदगी अधूरी लगने लगती है. इसका उपयोग सुबह से लेकर रात तक किया जाता है. इतना ही नही लोग टायलेट में भी स्मार्टफोन ले जा कर वहां भी […]

Advertisement
Mobile In Toilet: टॉयलेट में मोबाइल चलाना पड़ सकता है भारी, हो जाएंगी ये बीमारियां
  • July 21, 2022 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्ट फोन हमारी लाइफ का बहुत ज़रूरी हिस्सा बन गए हैं. बिना फोन के बच्चों से लेकर बड़ों को अपनी जिंदगी अधूरी लगने लगती है. इसका उपयोग सुबह से लेकर रात तक किया जाता है. इतना ही नही लोग टायलेट में भी स्मार्टफोन ले जा कर वहां भी इसका इस्तेमाल करना नही भूलते है. लेकिन क्या आप यह जानते है की टायलेट में स्मार्टफोन यूज़ करना कितना हानिकारक हो सकता है. जानें इससे होने वाली कुछ बीमारियां-

जानलेवा जर्म्स और बैक्टीरिया का खतरा

टायलेट हानिकारक बैक्टीरिया का घर होता है. टायलेट में बैठकर बात करने, चैट करने किसी भी तरह से इस्तेमाल करने से मोबाइल की स्क्रीन पर कई खतरनाक बैक्टीरिया चिपक जाते है. ये कई गंदी बीमारियों को पैदा कर देते है. कब्ज, पेट दर्द, यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन ये सब समस्याएं हो सकती है.

कोने- कोने में बैक्टीरिया पहुंचेगा

टायलेट में बैठकर फोन चलाने से कई ख़तरनाक कीटाणु स्क्रीन पर चिपक जाते है. जिन हाथों से आप टायलेट पेपर या टायलेट सीट को छूते है उन पर बैक्टीरिया लगे होते है.हम टायलेट से निकल कर हाथ तो साफ़ कर लेते है लेकिन फोन नही. इसी कारण कई तरह के हानिकारक जर्म्स और बैक्टीरिया घर के रूम, किचन हर एक कोने में फैल जाते है.

डायरिया और पेट में सूजन की बीमारी

जिन हाथों से आप स्मार्टफोन चलाते है , उनसे खाते भी है. ऐसे में फोन पर लगे गंदे बैक्टीरिया आपके पेट के रास्ते तक पहुंच जाते है. डायरिया, यूटीआई और पाचन से जुड़ी कई समस्याएं इससे हो सकती है. पेट के अंदरुनी हिस्सों और आंतों पर सूजन की परेशानी भी हो सकती है.

पाइल्स की समस्या

आमतौर पर पाइल्स की समस्या पाचन क्रिया के कमजोर होने पर होती है, लेकिन अब कुछ हद तक टायलेट में फोन का यूज़ करने से भी ये बीमारी हो जाती है. मोबाइल को लेकर काफ़ी देर तक टायलेट में बैठ कर बेवजह प्रेशर लगाना इसकी बहुत बड़ी वजह है.

टायलेट सीट पर बैठे- बैठे एक स्थान पर फोन को चलाने से पाइल्स होने का ख़तरा रहता है. लंबे समय तक कमोड पर बैठे रहने से मांसपेशिया शिथिल हो जाती है जिसके कारण हेमोरॉयड्स यानी पिल्स होने का भय रहता है.

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement