Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Derbyshire के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने बनाया दोहरा शतक, उमेश यादव को नहीं मिला विकेट

Derbyshire के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने बनाया दोहरा शतक, उमेश यादव को नहीं मिला विकेट

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में शानदार फॉर्म जारी है. इस सीजन पुजारा काउंटी में अब तक तीन डबल सेंचुरी लगा चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा ने मिडिलसेक्स (Middlesex) के खिलाफ 403 गेंदों पर 231 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा डरहम (Durham) के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज […]

Advertisement
Derbyshire के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने बनाया दोहरा शतक, उमेश यादव को नहीं मिला विकेट
  • July 21, 2022 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में शानदार फॉर्म जारी है. इस सीजन पुजारा काउंटी में अब तक तीन डबल सेंचुरी लगा चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा ने मिडिलसेक्स (Middlesex) के खिलाफ 403 गेंदों पर 231 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा डरहम (Durham) के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज ने 334 गेंदों पर 203 रन बनाए. वहीं, डर्बिशायर (Derbyshire) के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने 387 गेंदों पर 201 रनों की पारी खेली.

पुजारा ने 231 रनों की पारी खेली

वहीं, अगर इस मुकाबले की बात करें तो टीम ससेक्स ने पहली पारी में 523 रन बनाए. ससेक्स की तरफ से पुजारा ने बल्लेबाजी करते हुए 403 गेंदों पर 231 रनों बनाए. भारतीय बल्लेबाज पुजारा ने इस पारी में 21 चौके और 3 छक्के मारे. बता दें कि अल्सेप ने 277 गेदों पर 135 रन की पारी खेली. इस बल्लेबाज ने इस पारी में 15 चौके मारे. वहीं, टॉम क्लार्क ने 33 जबकि डी. इब्राहिम ने 36 रनों का योगदान दिया.

टॉम हेल ने 5 खिलाड़ियों को आउट किया

बता दें कि मिडिलसेक्स के गेंदबाज टॉम हेल ने 31.2 ओवर में 109 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उमेश यादव ने 29 ओवर में 2.4 की इकॉनमी से 70 रन खर्च किए, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाएं. इसके अलावा रोनाल्ड जोन्स ने 33 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 75 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अगरो मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ससेक्स के 523 रनों के जवाब में मिडिलसेक्स ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 103 रन बना लिए हैं.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement