Advertisement

Erdogan Putin Video: तुर्की के राष्‍ट्रपति ने पुतिन को चखाया मज़ा, एक मिनट तक अपमान झेलते रहे पुतिन

नई दिल्ली, ईरान की यात्रा पर पहुंचे तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से व‍िदेशी सरजमीं पर अपना बदला ले लिया है. दरअसल, रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने साल 2020 में अपने देश में एर्दोगान को 2 मिनट तक मिलने का इंतजार करवाया था, जिससे दुनिया भर में उनका अपमान […]

Advertisement
Erdogan Putin Video: तुर्की के राष्‍ट्रपति ने पुतिन को चखाया मज़ा, एक मिनट तक अपमान झेलते रहे पुतिन
  • July 20, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, ईरान की यात्रा पर पहुंचे तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से व‍िदेशी सरजमीं पर अपना बदला ले लिया है. दरअसल, रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने साल 2020 में अपने देश में एर्दोगान को 2 मिनट तक मिलने का इंतजार करवाया था, जिससे दुनिया भर में उनका अपमान हुआ था. अब यूक्रेन युद्ध में बुरी तरह से फंसे रूसी राष्‍ट्रपति को भी एर्दोगान ने सैकड़ों कैमरों के बीच 50 सेकंड तक इंतज़ार करवा दिया. इस दौरान पुतिन बहुत थके-थके और परेशान नज़र आए. पुतिन के इंतजार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो को करीब दो करोड़ बार देखा जा चुका है.

पुतिन के चेहरे पर शिकन ?

इसमें भी अहम बात ये है कि पुतिन के अपमान के इस वीडियो को तुर्की की न्‍यूज एजेंसी ने शेयर किया है, बताया जा रहा है कि दोनों ही नेताओं को तेहरान में मंगलवार को मिलना था और वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रूसी राष्‍ट्रपति एर्दोगन का इंतजार करते समय बेहद थके थे, इस मौके पर उनके चेहरे पर शिकन भी साफ़ झलक रही थी एर्दोगन ने यह पलटवार ऐसे समय पर किया है जब रूस यूक्रेन युद्ध में बुरी तरह से फंसा हुआ है, इतना ही नहीं तुर्की के ड्रोन यूक्रेन की तरफ से रूस की सेना में तबाही मचा भी मचा रहे हैं, इससे रूस की वैश्विक छवि बहुत गिरी गई है और पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से उसके अर्थव्‍यवस्‍था की हालत भी चरमरा गई है.

बेचैन हुए पुतिन

तुर्की ने रूस और यूक्रेन के बीच मध्‍यस्‍थता की कोशिश की थी लेकिन पुतिन और जेलेंस्‍की दोनों ही इस मध्यस्ता के लिए तैयार नहीं हुए थे. इंतजार करते हुए पुतिन वीडियो में हिलते हुए और अपने कंधों को उचकाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनकी बेचैनी साफ झलक रही है, इसके बाद एर्दोगन कमरे में आते हैं और पुतिन उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे आते हैं. इससे पहले साल 2020 में एर्दोगान को पुतिन ने कम से कम दो मिनट तक इंतजार करवाया था, और एर्दोगन के इंतजार का यह वीडियो भी वायरल हो गया था. साल 2020 में वायरल हुए वीडियो में भी एर्दोगान उसी तरह से थके हुए नजर आ रहे थे जैसे अभी पुतिन दिखाई दिए हैं, ऐसे में ये कह सकते हैं कि एर्दोगान ने सूत समेत अपना बदला ले लिया है.

 

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 134 सांसदों ने दिया पक्ष में वोट

Advertisement