चंडीगढ़, दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले शार्प शूटर मनप्रीत मन्नू कुस्सा और जगरूप रूपा को पंजाब पुलिस ने अमृतसर में ढेर कर दिया है, पांच घंटे तक चले एनकाउंटर में पुलिस ने इन कुख्यात शूटरों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान 6 पुलिसकर्मी सहित एक कैमरामेन […]
चंडीगढ़, दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले शार्प शूटर मनप्रीत मन्नू कुस्सा और जगरूप रूपा को पंजाब पुलिस ने अमृतसर में ढेर कर दिया है, पांच घंटे तक चले एनकाउंटर में पुलिस ने इन कुख्यात शूटरों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान 6 पुलिसकर्मी सहित एक कैमरामेन भी घायल हो गया है. आइए आज आपको जगरूप रूपा के बारे में बताते हैं, जिसने मूसेवाला पर गोली चलाई थी.
जगरूप रूपा विधानसभा हलका पट्टी में आते गांव जौड़ा का रहने वाला है. छह साल पहले जगरूप रूपा ने अपराध जगत में कदम रख दिया था, उसका एक छोटा भाई रणजोत सिंह सेना में सेवा दे रहा है. जगरूप सिंह रूपा के खिलाफ साल 2017 में थाना हरिके पत्तन में चोरी का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था जबकि अमृतसर के थाना तरसिक्का में गोलियां चलाने और अवैध असलहा रखने का मामला दर्ज किया गया था. साल 2018 में अमृतसर जिले के थाना जंडियाला गुरु में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था, साल 2018 में ही फिरोजपुर जिले के थाना सदर जीरा में रूपा के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं साल 2020 में रूपा के खिलाफ थाना सरहाली कलां में अवैध असलहा रखने का केस दर्ज हुआ था. इस मुकदमे में रूपा अदालत से जमानत लेकर फरार हो गया, जिसके बाद उसे भगोड़ा करार कर दिया गया. जगरूप रूपा के खिलाफ राज्य में और कितने जिलों में मुकदमें दर्ज हैं, इस बारे में स्थानीय पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस रिपोर्ट्स का कहना है कि जिन गैंगस्टर्स को पुलिस ने घेरा था, उनमें जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा शामिल थे और इन दोनों पर ही मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का शक है, हत्या के बाद से ही ये दोनों लोग फरार चल रहे थे. पुलिस ने एनकाउंटर से पहले इन लोगों से सरेंडर करने की अपील की थी, लेकिन इन्होंने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर ही हमला शुरू कर दिया. पुलिस की ओर से पहले ही आशंका थी कि गैंगस्टर उनपर हमला बोल सकते हैं, ऐसे में एहतियात के तौर पर पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस भारी फ़ोर्स के साथ पहुंची थी.
Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 134 सांसदों ने दिया पक्ष में वोट