Advertisement

जानें कौन है मनप्रीत मन्नू कुस्सा, जिसने मूसेवाला पर चलाई थी पहली गोली

चंडीगढ़, दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू सूसेवाला को मारने वाले शार्प शूटर मनप्रीत मन्नू कुस्सा और जगरूप रूपा को पंजाब पुलिस ने अमृतसर में ढेर कर दिया है, पांच घंटे तक चले एनकाउंटर में पुलिस ने इन कुख्यात शूटरों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान 6 पुलिसकर्मी सहित एक कैमरामेन […]

Advertisement
जानें कौन है मनप्रीत मन्नू कुस्सा, जिसने मूसेवाला पर चलाई थी पहली गोली
  • July 20, 2022 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़, दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू सूसेवाला को मारने वाले शार्प शूटर मनप्रीत मन्नू कुस्सा और जगरूप रूपा को पंजाब पुलिस ने अमृतसर में ढेर कर दिया है, पांच घंटे तक चले एनकाउंटर में पुलिस ने इन कुख्यात शूटरों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान 6 पुलिसकर्मी सहित एक कैमरामेन भी घायल जख्मी हो गया है. आइए आज आपको मन्नू कोसा के बारे में बताते हैं, जिसने मूसेवाला पर पहली गोली चलाई थी.

कौन है मन्नू कुस्सा

गैंगस्टर मन्नू कुस्सा , लॉरेंस बिश्नोई और उसके कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ का बेहद करीबी है. मन्नू कुस्सा ने ही मूसेवाला को AK47 से पहली गोली चला दी थी, जांच में यह बात भी सामने आई थी कि मूसेवाला के कत्ल के दौरान रूपा कोरोला कार को चला रहा था जबकि साथ वाली सीट पर मन्नू कुस्सा बैठा था और मूसेवाला पर घात लगाए हुए था. मन्नू ने ही AK47 से सिद्धू मूसेवाला को मौत के घाट उतारा था, मूसेवाला की हत्या करने के बाद दोनों पंजाब में ही घूमते रहे.

पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो कर दी फायरिंग

पुलिस रिपोर्ट्स का कहना है कि जिन गैंगस्टर्स को पुलिस ने घेरा है, उनमें जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा शामिल हैं और इन दोनों पर ही मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का शक है, हत्या के बाद से ही ये दोनों लोग फरार चल रहे थे. पुलिस ने एनकाउंटर से पहले इन लोगों से सरेंडर करने की अपील की थी, लेकिन इन्होंने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर ही हमला शुरू कर दिया. पुलिस की ओर से पहले ही आशंका थी कि गैंगस्टर उनपर हमला बोल सकते हैं, ऐसे में एहतियात के तौर पर पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस भारी फ़ोर्स के साथ पहुंची थी.

 

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 134 सांसदों ने दिया पक्ष में वोट

Advertisement