Advertisement

मूसेवाला के हत्यारों का एनकाउंटर, 3 पुलिसकर्मी जख्मी

नई दिल्ली, पंजाब में सिद्धू मूसेवाला के संदिग्ध हत्यारों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है, इस बीच आसपास के लोगों से पुलिस ने घरों के अंदर ही रहने की अपील की है ताकि वे किसी भी तरह की दुर्घटना का शिकार न होने जाएं. यह मुठभेड़ अमृतसर जिले में पाकिस्तान की सीमा से लगे […]

Advertisement
मूसेवाला के हत्यारों का एनकाउंटर, 3 पुलिसकर्मी जख्मी
  • July 20, 2022 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, पंजाब में सिद्धू मूसेवाला के संदिग्ध हत्यारों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है, इस बीच आसपास के लोगों से पुलिस ने घरों के अंदर ही रहने की अपील की है ताकि वे किसी भी तरह की दुर्घटना का शिकार न होने जाएं. यह मुठभेड़ अमृतसर जिले में पाकिस्तान की सीमा से लगे चिचा भकना गांव में चल रही है रिपोर्ट्स की मानें तो एक पुरानी हवेली में ये गैंगस्टर छिपे हुए हैं. कहा जा रहा है कि ये तीन गैंगस्टर थे, जिनमें से एक को पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है. चिचा भकना गांव से पाकिस्तान की सीमा महज 100 मीटर की ही दूरी पर है, ऐसे में इस बात की भी आशंका है कि ये गैंगस्टर पाकिस्तान की सीमा में घुस सकते हैं. ऐसे में पुलिस ने 2 किलोमीटर के इलाके में पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है. खबर है कि इस एनकाउंटर में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मुठभेड़ जारी

पुलिस ने आम लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है और आसपास के इलाकों में स्नाइपर्स को तैनात किया गया है, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है और चप्पे-चप्पे पर पैनी नज़र रखी जा रही है. मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुँच चुके हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन गैंगस्टर्स के इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिनकी तलाश में ये ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी बीच इन गैंगस्टर्स ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में फोर्स ने भी कार्रवाई की. गैंगस्टर्स की फायरिंग मे दो पुलिस अफसर भी जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए फिलहाल अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो कर दी फायरिंग

पुलिस रिपोर्ट्स का कहना है कि जिन गैंगस्टर्स को पुलिस ने घेरा है, उनमें जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा शामिल हैं और इन दोनों पर ही मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का शक है, हत्या के बाद से ही ये दोनों लोग फरार चल रहे थे. पुलिस ने एनकाउंटर से पहले इन लोगों से सरेंडर करने की अपील की थी, लेकिन इन्होंने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर ही हमला शुरू कर दिया. पुलिस की ओर से पहले ही आशंका थी कि गैंगस्टर उनपर हमला बोल सकते हैं, ऐसे में एहतियात के तौर पर पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस भारी फ़ोर्स के साथ पहुंची थी.

 

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 134 सांसदों ने दिया पक्ष में वोट

Advertisement