चण्डीगढ़। पंजाब में कोरोना से हालात बेहद गंभीर होने लगी हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 4 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। इन मरीजों में से 2 मरीजों की लुधियाना और 1-1 की गुरदासपुर एवं होशियारपुर में मौत हुई। वहीं चिंताजनक बात यह भी है कि 60 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट […]
चण्डीगढ़। पंजाब में कोरोना से हालात बेहद गंभीर होने लगी हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 4 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। इन मरीजों में से 2 मरीजों की लुधियाना और 1-1 की गुरदासपुर एवं होशियारपुर में मौत हुई। वहीं चिंताजनक बात यह भी है कि 60 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर हैं। इन 60 मरीजों में से 53 को ऑक्सीजन और 7 को ICU में रखा गया है।
बता दें कि बीते 24 घंटे में पंजाब राज्य में कुल 356 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिससे पॉजीटिविटी रेट पहले से बढ़कर 3.02 प्रतिशत हो चुका है। इस दौरान 12,118 सैंपलों को लिया गया जिसमें से 11,778 की जांच की गई। इन गंभीर हालातों के बावजूद पंजाब सरकार की तरफ से अभी तक कोरोना को लेकर कोई बंदिश नहीं लगाई गई है।
देश में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 20,557 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब तक कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,38,03,619 हो गया है। वहीं, देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 1,45,654 पर पहुंच गई है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 40 मरीजों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना के वैक्सीन लगाने की रफ्तार भी तेज है। बुधवार को सरकार की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि देश में अब तक कोरोना की 200 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी भारतीय स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है।