Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस ने किया साईकल स्क्वाड का गठन, कांवड़ियों की करेंगे मदद

कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस ने किया साईकल स्क्वाड का गठन, कांवड़ियों की करेंगे मदद

गाज़ियाबाद: गाजियाबाद-कांवड़ यात्रा को सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने नई योजना पर काम आज से शुरू कर दिया है। इसके तहत यात्रा के दौरान जिले में साइकिल स्क्वाड गठन किया गया है। मुरादनगर नहर से 25 साइकिल सवार पुलिसकर्मियों को हरी झंडी दिखाकर एसपी ग्रामीण ने रवाना किया है […]

Advertisement
Kanwar Yatra 2022
  • July 19, 2022 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गाज़ियाबाद: गाजियाबाद-कांवड़ यात्रा को सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने नई योजना पर काम आज से शुरू कर दिया है। इसके तहत यात्रा के दौरान जिले में साइकिल स्क्वाड गठन किया गया है। मुरादनगर नहर से 25 साइकिल सवार पुलिसकर्मियों को हरी झंडी दिखाकर एसपी ग्रामीण ने रवाना किया है ये साइकिल सवार पुलिसकर्मी आसानी से कांवड़ियों के बीच घूमकर पेट्रोलिंग कर सकेंगे तथा कांवड़ियों की समस्या भी सुन सकेंगे।

पुलिसकर्मी कांवड़ियों की वेशभूषा में करेंगे मदद

आज से कांवड़ियों की बढ़ी भीड़ आनी शुरू हो गयी है। आगामी कुछ दिनों में कांवड़ियों की भीड़ इतनी होती है कि मेरठ रोड पूरी तरह से पैक हो जाती है और मेरठ मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्णत: बंद हो जाता है। ऐसे में पुलिस की गाड़ी पेट्रोलिंग के लिए कांवड़ मार्ग पर नहीं चल पाती। साइकिल स्क्वाड का गठन होने से मार्ग पर आसानी से पेट्रोलिंग हो सकेगी। किस टीम का गठन कांवड़ियों की मदद के लिए किया गया है कांवड़ियों को कोई भी समस्या ना हो जिसको लेकर यह पुलिसकर्मी कांवड़ियों की वेशभूषा में कांवड़ियों के बीच में ही रहेंगे और कांवड़ियों की मदद करते रहेंगे ।

आधुनिक संसाधन साइकिल स्क्वाड पर तैनात पुलिसकर्मियों को आधुनिक संसाधन दिए जाएंगे। जो यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व कांवड़ियों की समस्या के निदान में सहायक साबित होंगे।

हटाईं गईं सभी मीट की दुकानें

गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा फैसला किया है। डीएम द्वारा मुख्य कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी मीट की दुकानें और मीट परोसने वाले होटलों को इस दौरान बंद करने के आदेश दिए हैं। आदेश के अनुसार यह सभी दुकानें 18 जुलाई से 27 जुलाई तक बंद रहेंगी। ये कांवड़ मार्ग, दूधेश्वरनाथ मंदिर और मंदिरों के 500 मीटर के दायरे में पड़ने वाली सभी मीट की दुकानें हैं। बता दें, डीएम द्वारा यह आदेश धारा 144 के तहत दिया गया है।

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement