राहुल नहीं प्रियंका में नेता देखती थीं इंदिरा गांधी: फोतेदार

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी और कांग्रेसी नेता माखनलाल फोतेदार ने दावा किया है कि इंदिरा राहुल नहीं बल्कि प्रियंका गांधी को राजनीतिक वारिस के तौर पर देखती थीं. अपनी किताब चिनार लीव्स में फोतेदार ने दावा किया है कि हत्या से कुछ समय पहले से ही इंदिरा को लगने लगा था कि उनका अंत करीब है.

Advertisement
राहुल नहीं प्रियंका में नेता देखती थीं इंदिरा गांधी: फोतेदार

Admin

  • October 20, 2015 4:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी और कांग्रेसी नेता माखनलाल फोतेदार ने दावा किया है कि इंदिरा राहुल नहीं बल्कि प्रियंका गांधी को राजनीतिक वारिस के तौर पर देखती थीं. अपनी किताब चिनार लीव्स में फोतेदार ने दावा किया है कि हत्या से कुछ समय पहले से ही इंदिरा को लगने लगा था कि उनका अंत करीब है..

फैमिली प्रेशर की वजह से सोनिया गांधी ने पीएम पद छोड़ा

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक फोतेदार ने अपनी किताब में दावा किया है कि अंतर आत्मा की आवाज नहीं बल्कि फैमिली प्रेशर की वजह से सोनिया गांधी ने 2004 में पीएम का पद छोड़ दिया. इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने भी अपनी किताब ‘वन लाइफ इस नॉट इनफ़’ में यही दावा किया है.  

प्रियंका राजनीति में लंबे समय तक पावर में रह सकती हैं

फोतेदार ने अपनी किताब में लिखा है कि अक्टूबर 1984 में इंदिरा ने कश्मीर का दौरा किया था. वह एक हिंदू और एक मुस्लिम धार्मिक स्थल गई थीं. उन्होंने हिंदू मंदिर में कुछ ऐसा देखा कि उन्हें लगने लगा कि उनके जीवन का अंत होने वाला है. इंदिरा बहुत सोच-विचार में डूबी हुई थीं और उन्होंने कहा कि प्रियंका राजनीति में कामयाब हो सकती है और लंबे समय तक पावर में रह सकती है.

Tags

Advertisement