Advertisement

जवानों के पास होंगे वो हथियार, जिसके बारे में दुश्मनों ने नहीं की होगी कल्पना- पीएम मोदी

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित NIIO (नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन) संगोष्ठी ‘स्वावलंबन’ में हिस्सा लिया, इस खास मौके पर पीएम मोदी ने एक बार फिर आत्मनिर्भर भारत पर अपना वक्तव्य दिया और देश के जवानों को हौसला दिया कि उनके पास वो हथियार होंगे जिनके बारे में […]

Advertisement
जवानों के पास होंगे वो हथियार, जिसके बारे में दुश्मनों ने नहीं की होगी कल्पना- पीएम मोदी
  • July 18, 2022 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित NIIO (नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन) संगोष्ठी ‘स्वावलंबन’ में हिस्सा लिया, इस खास मौके पर पीएम मोदी ने एक बार फिर आत्मनिर्भर भारत पर अपना वक्तव्य दिया और देश के जवानों को हौसला दिया कि उनके पास वो हथियार होंगे जिनके बारे में दुश्मन कभी सोच भी नहीं पाएंगे.

पीएम मोदी ने क्या कहा ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “हो सकता है कि दूसरे देशों के जवानों के पास वो हथियार हों जो हमारे पास भी हैं. ये भी संभव है कि हमारे जवान अपनी काबिलियत के दम पर उन हथियारों का और अच्छा इस्तेमाल कर लें लेकिन हम कब तक रिस्क लेते रहेंगे. हम अपने जवानों को वो हथियार क्यों दें, जो दूसरे देश के जवान भी इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारे जवानों के पास वो हथियार होंगे जिनके बारे में दुश्मन ने सोचा भी नहीं होगा और न ही उसकी कल्पना की होगी. जब तक वो सोचेंगे, तब तक तो उन हथियारों का इस्तेमाल कर हमारे जवान उनका खात्मा कर चुके होंगे.”

पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि ये मिजाज सिर्फ फौजियों को तैयार करने के लिए नहीं है, बल्कि ये मिजाज फौजियों के हाथ में कौन से हथियार हैं, इस पर भी बहुत निर्भर करता है. प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि अब देश सुरक्षा के मामले में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ चुका है. वहीं आंकड़ों में बात करते हुए पीएम ने कहा कि बीते 4-5 सालों में हमारा सुरक्षा आयात लगभग 21 प्रतिशत कम हुआ है. आज हम सबसे बड़े सुरक्षा आयातक के बजाय एक बड़े निर्यातक की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं.

 

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Advertisement