Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • आखिर क्यों धराशायी हुआ रुपया, वित्त मंत्री ने संसद में गिनाए कारण

आखिर क्यों धराशायी हुआ रुपया, वित्त मंत्री ने संसद में गिनाए कारण

नई दिल्ली, अमेरिकी डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपये के टूटने का सिलसिला बीते कई दिनों से जारी है, हालांकि, सोमवार को रुपया थोड़ा मजबूत होकर जरूर खुला, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ा इसमें फिर गिरावट आने लगी और ये 80 के बेहद करीब पहुंच गया. भारतीय मुद्रा में आई भारी गिरावट के पीछे क्या कारण हैं. […]

Advertisement
Nirmala sitharaman on dollar hike
  • July 18, 2022 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, अमेरिकी डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपये के टूटने का सिलसिला बीते कई दिनों से जारी है, हालांकि, सोमवार को रुपया थोड़ा मजबूत होकर जरूर खुला, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ा इसमें फिर गिरावट आने लगी और ये 80 के बेहद करीब पहुंच गया. भारतीय मुद्रा में आई भारी गिरावट के पीछे क्या कारण हैं. इसके बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया है:

नए निचले स्तर पर रुपया

सबसे पहले बात करते हैं रुपये के वर्तमान हालात की, तो बता दें सोमवार को Dollar के मुकाबले रुपया 6 पैसे के सुधार के साथ 79.76 के स्तर पर खुला है, लेकिन बाद में यह फिर से टूटने लगा और कारोबार के अंत में नए रिकॉर्ड निचले स्तर यानी 79.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पहले बीते शुक्रवार को रुपया 79.82 पर बंद हुआ था, पहले ही देश में महंगाई (Inflation) उच्च स्तर पर बनी हुई है, उसपर रुपये में जारी गिरावट से महंगाई के और ज्यादा बढ़ने का खतरा है.

वित्त मंत्री ने संसद में क्या कहा ?

सोमवार को शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में भी रुपये के टूटने का मुद्दा गूँज उठा, इस संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के लिखित जबाव में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय मुद्रा के टूटने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि रुपये में गिरावट के लिए वैश्विक कारक जैसे रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी जिम्मेदार है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शेयर बाजारों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा की जा रही जोरदार बिकवाली को भी रुपये में गिरावट के लिए जिम्मेदार बताया है.

 

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Advertisement