Advertisement

IND vs ENG:सीरीज जीतने के बाद कप्तान ने दिल खोल कर कही ये बात, इनको बताया मैच का असली हीरो

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने […]

Advertisement
IND vs ENG:सीरीज जीतने के बाद कप्तान ने दिल खोल कर कही ये बात, इनको बताया मैच का असली हीरो
  • July 18, 2022 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक बड़ा बयान दिया।

5 विकेट से मिली जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। भारत की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और आलराउंडर हार्दिक पांड्या का योगदान बेहद अहम रहा। इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक बड़ा बयान दिया है।

पिछले मैच को किया याद

इस मुकाबले के जीत पर बात करते हुए कप्तान रोहित ने कहा कि, ‘ मै काफी बहुत खुश हूं। मैं सफेद गेंद क्रिकेट में एक टीम के रूप में कुछ हासिल करना चाहता था। हम पिछली बार यहां पर जो मैच खेले थे उसमें हार गए थे, मुझे वह मुकाबला याद है। इंग्लैंड में आना और गेम जीतना आसान नहीं होता है। यह बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छी पिच थी, लेकिन हम समझते हैं कि अगर टीम पहले ही विकेट गंवा देती हैं तो मैच में वापसी करना आसान नहीं होता। मैच का सकारात्मक पहलू यह है कि इंग्लिंश बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की।’

इन खिलाड़ियों के बारे में ये कहा

रोहित ने आगे कहा कि, ‘आज हमें हार्दिक और ऋषभ की साझेदारी देखने को मिली। हमें मैच के दौरान कभी नहीं लगा कि वे दबाव महसूस कर रहे हैं। उन दोनो ने अपना समर्थन किया और क्रिकेट के कई बेहतरीन शॉट खेले। चहल भी इस टीम के लिए महत्वपूर्ण सदस्य हैं। उन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में गेंदबाजी करने का बहुत अनुभव है। विश्व कप के बाद उनकी वापसी से मै काफी खुश हूं। हार्दिक की बात करे तो मैदान में एक तरफ की बाउंड्री लंबी थी, वह लगातार बाउंसर फेंकता रहा और उनको उसका इनाम मिला। रोहित ‘ शीर्ष क्रम के बारे में ज्यादा चिंतित नही हैं। कप्तान का कहना है कि विकेट के पास ज्यादा कुछ नहीं था। शुरूआती बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट नहीं खेले।

भारत तीसरा वनडे मैच 5 विकेट से जीता, 8 साल बाद सीरीज किया अपने नाम

अपने ऑलराउंड प्रदर्शन पर क्या बोले हार्दिक पांड्या, चोट के बाद की थी शानदार वापसी

Advertisement