Advertisement

“SSR की ज़िन्दगी खराब करने” के आरोप पर रिया चक्रवर्ती का जवाब

नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर रिया चक्रवर्ती आज भी मुसीबतों में हैं. साल 14 जून 2020 के दिन सुशांत को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. इस केस की छानबीन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड को लेकर मीडिया समेत सुशांत के परिवार […]

Advertisement
“SSR की ज़िन्दगी खराब करने” के आरोप पर रिया चक्रवर्ती का जवाब
  • July 17, 2022 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर रिया चक्रवर्ती आज भी मुसीबतों में हैं. साल 14 जून 2020 के दिन सुशांत को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. इस केस की छानबीन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड को लेकर मीडिया समेत सुशांत के परिवार ने खूब घेरा था. हाल ही के एक इंटरव्यू की बात करें तो इसमें सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने रिया पर उनके भाई की ज़िन्दगी खराब करने का भी आरोप लगाया था जिसके जवाब में रिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्या बोलीं रिया आइए आपको बताते हैं.

रिया का जवाब!

SSR कथित सुसाइड केस में आरोपों से घिरी रिया चक्रवर्ती ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज लिखा है. इस मैसेज में वह सुशांत की बहन प्रियंका के आरोपों का जवाब दे रही हैं. हालांकि देखने से तो यही लग रहा है. रिया अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखती हैं, ‘शोर से ऊपर उठिये. अपने घमंड से ऊपर उठिये. इतना ऊपर उठो कि वो सिर्फ आपकी तरफ उंगली उठा पाएं. क्योंकि आप वहां हो जहां वह कभी नहीं पहुंच पाएंगे. आप शांत हैं. आप प्यार के साथ उड़ते हैं. आप सहानुभूति महसूस करते हैं जब वो आपको कोई वजह नहीं देते तब भी. उन्हें हैरान रहने दो. आप काफी हैं. आप पूरे हैं. आप जैसे हो वैसे ही प्यारे हो. उन्हें आपको कुछ मत कहने दो.’

हालांकि इस मैसेज के साथ उन्होंने प्रियंका का नाम तो नहीं लिखा है लेकिन प्रियंका के आरोपों के बाद उनकी ये स्टोरी उनकी प्रतिक्रिया के रूप में ली जा रही है.

रिया पर लगाए गंभीर आरोप

प्रियंका ने कहा कि रिया चक्रवर्ती ने उनके भाई की लाइफ बर्बाद कर दी थी। इस बारे में बात करते हुए वो आगे कहती हैं, ‘साल 2019 में जब से रिया चक्रवर्ती मेरे भाई सुशांत की जिंदगी में आई, तभी से उनकी लाइफ बर्बाद होने लगी। इसे लेकर पहली बार मेरे और मेरे भाई के बीच झगड़ा भी हुआ था। उसके छह दिन के अंदर यह सब घट गया। जो लोग इस टॉपिक पर बात नहीं करते और रिया को बचा रहे हैं। उन्होंने ही सुशांत को खत्म करने के लिए रिया को भेजा था।’

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement