Advertisement

कौन हैं मार्गरेट अल्वा, विपक्ष की ओर से लड़ेंगी उपराष्ट्रपति चुनाव

नई दिल्ली : देश की सत्ताधारी पार्टी NDA द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव पर अपने उम्मीदवार की घोषणा करने के एक दिन बाद अब विपक्ष ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. माग्रेट अल्वा अब विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रही हैं. बता दें, 11 अगस्त के दिन मौजूदा उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू […]

Advertisement
कौन हैं मार्गरेट अल्वा, विपक्ष की ओर से लड़ेंगी उपराष्ट्रपति चुनाव
  • July 17, 2022 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : देश की सत्ताधारी पार्टी NDA द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव पर अपने उम्मीदवार की घोषणा करने के एक दिन बाद अब विपक्ष ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. माग्रेट अल्वा अब विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रही हैं. बता दें, 11 अगस्त के दिन मौजूदा उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू का कार्यकाल समाप्त हो रहा है इसके बाद 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव करवाए जाएंगे. रविवार को चली मीटिंग के बाद मार्गरेट के नाम की घोषणा एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा की. आइये आपको बताते हैं कि इन चुनावों में विपक्ष कि उम्मीदवार माग्रेट अल्वा कौन हैं?

संभाले ये पद

मार्गरेट UPA सरकार में वह कैबिनेट मंत्री का पद भी संभाल चुकी हैं. साल 1984 की राजीव गाँधी की सरकार में श्रीमती आल्वा को संसदीय मामलों का केंद्रीय राज्य मंत्री पद सौंपा गया था. कार्यकाल समाप्त होने पर उन्हें बाद में मानव संसाधन विकास मंत्रालय में युवा मामले तथा खेल, महिला एवं बाल विकास के प्रभारी मंत्री का दायित्व सौंपा गया. साल 1999 में लोक सभा के लिए निर्वाचित होने से पहले श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा 1974 को निरंतर चार बार छः वर्ष की अवधि के लिए राज्य सभा के लिए निर्वाचित किया गया था. का निर्वाह किया। साल 1991 में अल्वा को कार्मिक, पेंशन, जन परिवेदना तथा प्रशासनिक सुधार (प्रधानमंत्री से सम्बद्ध) की केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था. अपने कार्यकाल के समय में उन्होंने कुछ समय के लिए विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री के रूप में भी सेवाएँ दीं।

उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल

मार्गरेट अल्वा का जन्म 14 अप्रैल को साल 1942 में मैंगलूर के पास्कल एम्ब्रोस नजारेथ और एलिजाबेथ नजारेथ के यहाँ हुआ था. वह चार राज्यों की राजयपाल रह चुकी हैं. बता दें, UPA की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहीं माग्रेट अल्वा गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड और गोवा राज्यों की राज्यपाल रह चुकी हैं. मार्गरेट ने 6 अगस्त 2009 से 14 मई 2012 तक उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल के रूप में पद संभाला. मार्गरेट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एक वरिष्ठ सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की आम सचिव भी हैं. उन्हें मर्सी रवि अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement