Advertisement
  • होम
  • खेल
  • T-20 World Cup: विश्व कप के सभी 16 टीमों के नाम फाइनल, जिंबाब्वे और नीदरलैंड ने किया क्वालीफाई

T-20 World Cup: विश्व कप के सभी 16 टीमों के नाम फाइनल, जिंबाब्वे और नीदरलैंड ने किया क्वालीफाई

नई दिल्ली। इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीमों ने क्वॉलिफाई कर लिया है। इसके साथ ही टी-20 विश्व कप में भाग लेने वाली टोटल 16 टीमों का फैसला हो गया है। इंडिया सहित 8 टीमें सीधे सुपर-12 में खेलेंगी, जबकि 8 टीमों […]

Advertisement
t20-world-cup
  • July 17, 2022 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीमों ने क्वॉलिफाई कर लिया है। इसके साथ ही टी-20 विश्व कप में भाग लेने वाली टोटल 16 टीमों का फैसला हो गया है। इंडिया सहित 8 टीमें सीधे सुपर-12 में खेलेंगी, जबकि 8 टीमों में 4 टीमें पहला राउंड खेलने के बाद सुपर-12 में पहुंचेंगी।

जिंबाब्वे और नीदरलैंड हो गए हैं क्वालीफाई

जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वॉलिफायर बी टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी और दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड ने USA को हरा दिया था। बता दें की अब ये दोनों टीमें क्वालिफायर-बी के फाइनल में आमने-सामने खेलेंगी। इसके साथ ही जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। इनके क्वालीफाई होने की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी की है।

ओमान में खेले गए थे क्वालिफायर-ए के मुकाबले

बता दें कि इससे पहले 18 से 24 फरवरी तक क्वालिफायर-ए के मुकाबले खेले गए थे। क्वालिफायर-ए से यूनाइटेड अरब अमीरात और आयरलैंड की टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया था। क्वालिफायर-ए के सारे मुकाबले ओमान में खेले गए थे।

इंडिया और पाकिस्तान के साथ 12 टीमें सुपर-12 में

गौरतलब है कि सुपर-12 में भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है। वहीं स्कॉटलैंड, नामीबिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज मुख्य ड्रॉ से पहले क्वालिफायर खेलेंगे। अन्य 4 टीमें भी क्वालिफायर में उतरेंगी।

सीरीज जीतने के लिए रोहित करेंगे टीम में ये बड़े बदलाव, ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

ICC की वनडे रैंकिंग जारी, नंबर 1 गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

 

Advertisement