Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Tamim Iqbal Retires: बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Tamim Iqbal Retires: बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Tamim Iqbal Retires: नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20I) से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक छोटे सी पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा की है। तमीम ने पोस्ट में लिखा है कि आज से मुझे टी20 इंटरनेशनल […]

Advertisement
Tamim Iqbal
  • July 17, 2022 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Tamim Iqbal Retires:

नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20I) से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक छोटे सी पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा की है। तमीम ने पोस्ट में लिखा है कि आज से मुझे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर समझें।

ढाई साल पहले खेला था आखिरी मुकाबला

बता दें कि तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) लंबे समय से बांग्लादेश की टी20 स्क्वाड से बाहर चल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 9 मार्च 2020 यानी करीब ढाई साल पहले खेला था। ये मुकाबला बांग्लादेश के मीरपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला गया था।

ऐसा है तमीम का टी20 करियर

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 24.08 की साधारण औसत से 1758 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.96 का रहा है। टी20 इंटरनेशनल में तमीम के नाम एक शतक भी दर्ज है।

वनडे और टेस्ट टीम का है हिस्सा

गौरतलब है कि टी20 टीम से काफी समय से बाहर चल रहे तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) इस समय बांग्लादेश की वनडे और टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट और वनडे सीरीज में भी वो बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 228 वनडे और 69 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे क्रिकेट में तमीम के नाम 36.94 की औसत से 7983 रन दर्ज हैं। वो 14 वनडे शतक जड़ चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उसमें भी वो 39.09 की बल्लेबाजी औसत से 5082 रन बना चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में तमीम 10 शतक भी लगा चुके हैं।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement