नई दिल्ली। श्रीलंका में आर्थिक हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि आम नागरिक के साथ-साथ अब वहां के क्रिकेटर भी इससे परेशानी उठानी पड़ रही हैं। श्रीलंका क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने के गाड़ी में पेट्रोल ना होने के कारण वो प्रैक्टिस के लिए […]
नई दिल्ली। श्रीलंका में आर्थिक हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि आम नागरिक के साथ-साथ अब वहां के क्रिकेटर भी इससे परेशानी उठानी पड़ रही हैं। श्रीलंका क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने के गाड़ी में पेट्रोल ना होने के कारण वो प्रैक्टिस के लिए नहीं जा पा रहे हैं।
करूणारत्ने को पेट्रोल के लिए दो दिन का इंतजार करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स को करुणारत्ने ने बताया कि देश के मौजूदा हालात से वह काफी निराश हैं। मुझे पेट्रोल के लिए दो दिन का इंतजार करना पड़ा है। देश में तेल पूरी तरह से खत्म हो चुका है। गाड़ी होने के बावजूद मैं प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड नहीं जा पा रहा हूं। उन्होंने बताया कि हमें सिर्फ 10 हजार का ही पेट्रोल मुहैया कराया गया, जो सिर्फ 2 या 3 दिन ही चलेगा।
करुणारत्ने ने आगे बताते हुए कहा कि देश में इस साल एशिया कप का आयोजन होने वाला है, और इसी साल श्रीलंका प्रीमियर लीग के मैचों की भी घोषणा की जा चुकी है। मुझे पता नही है कि आगे क्या होगा। क्योंकि मुझे क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए कोलंबो और अलग-अलग जगहों पर जाना है, और इसके अलावा क्लब सीजन में भी भाग लेना है लेकिन पेट्रोल नही मिलने के कारण मैं कहीं नहीं जा पा रहा हूं।
इस श्रीलंकाई क्रिकेटर को लगता है कि जल्द ही सब कुछ सही हो जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल देश के जो हालात हैं, उसके के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन अभी देश कुछ भी सही नहीं हो रहा है। उम्मीद कर रहा हूं कि सत्ता में सही लोग आएंगे। लोग अच्छे लोगों का ही चुनाव करेंगे। भारत हमारे भाई जैसा देश है। उनके तरफ से हमको काफी मदद की गई, मैं उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं। हम अभी परेशान हैं, जब भी हम स्ट्रगल करते रहे हैं, तो भारत ने हमारा सपोर्ट किया है। उन्होंने जो कुछ मदद किया, उसके लिए उनको धन्यवाद।
BCCI के आगे झुकी आइसीसी, IPL के दौरान नहीं होगा कोई अंतरराष्ट्रीय मैच