Advertisement

India Cricket: BCCI के आगे झुकी आइसीसी, IPL के दौरान नहीं होगा कोई अंतरराष्ट्रीय मैच

नई दिल्ली। आईपीएल इस समय दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है, और इसका ढंका दुनिया भर में बजता है। आपको आईपीएल के प्रशंसक दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। अब आईपीएल ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। अब से IPL के दौरान कोई भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट नही खेला जाएगा। 48.3 […]

Advertisement
India Cricket: BCCI के आगे झुकी आइसीसी, IPL के दौरान नहीं होगा कोई अंतरराष्ट्रीय मैच
  • July 17, 2022 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आईपीएल इस समय दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है, और इसका ढंका दुनिया भर में बजता है। आपको आईपीएल के प्रशंसक दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। अब आईपीएल ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। अब से IPL के दौरान कोई भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट नही खेला जाएगा।

48.3 हजार करोड़ में बिके थे IPL ब्रॉडकास्ट राइट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया में कहीं भी खेले जाने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। हाल ही में इसके ब्रॉडकास्ट राइट्स को बेचने लेकर निर्णय लिया गया था। जिसके मुताबिक इसके ब्रॉडकास्ट राइट्स 48.3 हजार करोड़ में बिके हैं। अब आईपीएल के ताकत के सामने तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी झुक गई है। ICC द्वारा इसको हर साल ढाई महीने की विंडो देने का बड़ा फैसला लिया गया है।

ICC के 2027 तक के प्रोग्राम है तय

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2023 से 2027 तक के लिए अन्तर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज और टूर्नामेंट का फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) तैयार किया जा चुका है। इसमें ICC के टोटल 12 फुल टाइम मेंबर्स के मुकाबले शामिल हैं। ताजा FTP में दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, इसके अलावी ICC के अन्य इवेंट और कई द्विपक्षीय सीरीज शामिल हैं।

ढाई महीने की मिली विंडो

क्रिकेट की वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार IPL को फ्यूचर टूर प्रोग्राम के कैलेंडर में हर वर्ष ढाई महीने की जगह मिली है। बता दें कि IPL का आयोजन मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर जून के पहले सप्ताह तक होना है। वहीं 2023 और 2024 IPL सीजन में टोटल 74-74 मुकाबले खेले जाएंगे। 2025 और 2026 में कुल 84 और 2027 तक हर साल 94 IPL मैच खेले जाने संभावना है।

द हंड्रेड और बिग बैश लीग को भी मिली जगह

IPL के अलावा जब ऑस्ट्रेलिया में ‘द हंड्रेड’ और इंग्लैंड में ‘बिग बैश लीग’ का आयोजन होगा, उस दौरान दोनों ही देशों की टीमें भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगी। हालांकि, इस दौरान दुनिया भर की सारी टीमें क्रिकेट खेलना जारी रखेंगी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से नहीं रुकेगा। वहीं जब IPL चलेगा तो उस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट लगभग थम जाएगा।

Advertisement