Advertisement

Ind vs Eng: जानिए आखिरी वनडे में कैसा होगा मैनचेस्टर का मौसम, पिच पर किसका पलड़ा होगा भारी

नई दिल्ली। भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे मैन्चेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मुकाबला शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का 3 बजे उछाला जाएगा। भारत और इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर खड़ी हैं […]

Advertisement
Ind vs Eng: जानिए आखिरी वनडे में कैसा होगा मैनचेस्टर का मौसम, पिच पर किसका पलड़ा होगा भारी
  • July 17, 2022 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे मैन्चेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मुकाबला शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का 3 बजे उछाला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर खड़ी हैं और जो भी टीम यह आखिरी मुकाबला जीतेगी वह वनडे सीरीज को अपने नाम कर लेगी। इस लिए निर्णायक मैच में मौसम का मिजाज और पिच का बर्ताव और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मौसम की रहेगी बड़ी भूमिका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखरी मुकाबले की शुरूआत स्थानिय समय के अनुसार सुबह 11:00 बजे शुरू होगा। इंग्लैंड में होने वाले हर मैच में मौसम का की भूमिका बहुत ही अहम होती है। रविवार के दिन खेले जा रहे इस मुकाबले की शुरूआत में 70 फिसदी बादल छाए रहने की संभावना बताई जा रही है। रविवार के दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होगा। जैसे-जैसे गेम आगे बड़ेगा तापमान भी बढ़ता रहेगा, मैच के दौरान 40 फिसदी ह्यूमिडिटी हो सकती है। वहीं हवा की रफ्तार 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

गेंदबाजो की मददगार है यह पिच

अगर बात पिच की करे तो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच में अच्छी उछाल और कैरी है। जिससे तेज गेंदबाजो को मदद की उम्मीद रहेगी। बता दें की इंग्लैंड के उत्तर में अक्सर मौसम खराब रहता है और बादल छाए रहते हैं। मौसम का जल्दी-जल्दी बदलना गेंदबाजो के लिए मददगारा साबित होता है और वहीं कोई बल्लेबाज अगर क्रिज पर एक बार जम जाए तो बॉलर को उसको आउट करने में काफी मुश्किल उठानी पड़ती है। हालांकि एक बात तो तय मानी जा रही है पिच बल्लेबाजों से ज्यादा तेज गेंदबाजो के पक्ष में बर्ताव करेगी। बता दें कि इंग्लैंड इस स्टेडियम में 2019 विश्वकप के बाद तीन एकदिवसीय मुकाबले खेली है। जिसमें से उसे एक मैच में जीत जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा।

वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

सीरीज जीतने के लिए रोहित करेंगे टीम में ये बड़े बदलाव, ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

Advertisement