Advertisement

Ind vs Eng: वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मुकाबले से पहले टॉस का सिक्का 3 बजे उछाला जाएगा। सीरीज पर होगी निगाहें भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज का आखरी और निर्णायक […]

Advertisement
Ind vs Eng: वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया
  • July 17, 2022 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मुकाबले से पहले टॉस का सिक्का 3 बजे उछाला जाएगा।

सीरीज पर होगी निगाहें

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज का आखरी और निर्णायक मुकाबला आज इंग्लैंड की सरजमीं पर होगा। यह मैच इ्ंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। अभी सीरीज का शुरूआती दो मुकाबला खेले जा चुके हैं। जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता है। इस कारण सीरीज का आखिरी मुकाबला और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। भारत और इंग्लैंड में से जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह टीम सीरीज को अपने नाम करने में सफल रहेगी।

8 साल बाद बना है मौका

सीरीज के तीसरे मुकाबले में अगर भारतीय टीम अंग्रेजों को हरा देती है तो यह 8 साल बाद पहला मौका होगा जब टीम इंडिया अंग्रेजी सरजमीं पर कोई वनडे सीरीज अपने नाम करेगी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने साल 2014 में इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से मात दी थी। वहीं उस सीरीज का एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। इसके बाद से भारत ने इंग्लैंड के घर में उसको कभी मात नहीं दे पाई।

वनडे में भारत का पलड़ा है भारी

अगर दोनो टीमों के बीच खेले गए मुकाबलो के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 105 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से 56 मुकाबलों का नतीजा भारत के पक्ष में आया तो वहीं इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं। जबकि 2 मैच टाई रहा और 3 मुकाबलों का कोई रिजल्ट नही निकल सका।

सीरीज जीतने के लिए रोहित करेंगे टीम में ये बड़े बदलाव, ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

ICC की वनडे रैंकिंग जारी, नंबर 1 गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

Advertisement