रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां भूपेश बघेल कैबिनेट के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने आज अपने पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी भी वह स्वास्थ्य विभाग को अपने पास ही रखेंगे. बता दें कि सिंहदेव 2008 से अंबिकापुर (जिला सरगुजा) से छत्तीसगढ़ […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां भूपेश बघेल कैबिनेट के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने आज अपने पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी भी वह स्वास्थ्य विभाग को अपने पास ही रखेंगे. बता दें कि सिंहदेव 2008 से अंबिकापुर (जिला सरगुजा) से छत्तीसगढ़ विधानसभा के निर्वाचित सदस्य रहे हैं. 17 दिसंबर 2018 को उन्होंने पंचायत और ग्रामीण विकास का कार्यभार संभाला था.
Chhattisgarh Minister TS Singhdeo resigns from the post of state's Panchayat & Rural Development Minister pic.twitter.com/eG7oiIocMl
— ANI (@ANI) July 16, 2022
इस समय छत्तीसगढ़ की सियासत में टीएस सिंहदेव यानी त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव के इस्तीफे की खबर ने भूचाल ला दिया है. बता दें, सिंहदेव के पास राज्य का पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) प्रभार है. अब उन्होंने अपने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा दे दिया है. बीते दिनों राज्य में बड़ी संख्या में सहायक परियोजना अधिकारियों (APO) पर कार्रवाई की गई थी इससे सिंघदेव काफी नाराज़ चल रहे थे.
ख़बरों की मानें तो महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के 10 हजार कर्मी राजधानी में अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे थे ये हड़ताल करीब 60 से ज्यादा दिनों से चल रही थी. इसी बीच राज्य सरकार ने दबाव बनाने के लिए सहायक परियोजना अधिकारियों पर कार्रवाई कर दी थी. जिस बीच कुछ अधिकारियों को सिंहदेव से पूछे बिना ही निलंबित कर दिया गया था. इनमें कुल 21 सहायक परियोजना अधिकारी शामिल थे. हालांकि इन सभी को कुछ दिन पहले ही बहाल कर दिया
गया था जिसमें भी उन्हें (सिंघदेव को) बताया नहीं गया था. यही नाराज़गी अब उनके इस्तीफे के रूप में सामने आई है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. हालांकि वह अभी भी अपने स्वास्थ्य मंत्री के पद पर बने रहेंगे। उन्होंने सिर्फ पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग से अपना इस्तीफ़ा दिया है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया